Good News For Ballia : अब बदलकर ऐसा हो जायेगा बलिया स्टेशन का लुक | Sanmarg

Good News For Ballia : अब बदलकर ऐसा हो जायेगा बलिया स्टेशन का लुक

बलिया : अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत बलिया स्टेशन पर 41 करोड़ रुपये की लागत से आकर्षक द्वितीय प्रवेश द्वार का निर्माण तथा आधुनिक सुख-सुविधाओं का विकास एवं विस्तार किया जायेगा। इस योजना के तहत स्टेशन आने वाले एप्रोच रोड का विकास किया जायेगा। स्टेशन परिसर में सुधार, प्लेटफॉमों पर यात्री छाजन तथा प्लेटफॉर्म संख्या 2 एवं 3 पर सुधार, प्रसाधनों का निर्माण, बुकिंग एवं पार्सल कार्यालय के कार्य के साथ ही 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ. बी.) का निर्माण किया जायेगा। यात्रियों के लिये चार लिफ्ट एवं चार एस्केलेटर की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इन कार्यों के पूरा होने से ऋषि मुनियों एवं वीर सेनानियों की भूमि पर आने वाले यात्रियों को एक नया एहसास होगा तथा उन्नत यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी ।

इन नगरों से जुड़ा है बलिया रेलवे स्टेशन

बलिया रेलवे स्टेशन छपरा-औड़िहार रेल खण्ड पर स्थित एनएसजी 3 श्रेणी का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है, जिसे आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है। यह स्टेशन सीधी ट्रेन सुविधा से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, वाराणसी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, आसनसोल, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, रायपुर, अमृतसर, गुवाहाटी, अजमेर, सूरत, अहमदाबाद आदि नगरों से जुड़ा है।

प्रतिदिन लगभग 38 जोड़ी ट्रेनों का आवागमन होता है

इस स्टेशन पर 2 फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ. बी.) 13 बुकिंग खिड़की, पूछताछ कार्यालय, जनसम्बोधन प्रणाली, वेटिंग हॉल, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, डॉरमेट्री, एटीएम, सीसीटीवी कैमरा, प्रसाधन एवं 2 एस्केलेटर उपलब्ध हैं। यहां पर 4 प्लेटफार्म हैं, जिन पर 5,447 वर्गमीटर में छाजन, पीने के पानी हेतु 98 नल, बैठने हेतु 690 सीट 21 पंखे, 220 लाइट, कोच इंडीकेशन बोर्ड का प्रावधान किया गया है। यहां पर सर्कुलेटिंग एरिया को मानक के अनुरूप विकसित कर बेहतर प्रकाश व्यवस्था हेतु हाई मास्ट टावर लगाया गया है। इस स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत जूट उत्पादों का स्टॉल स्थापित है। यहां पर प्रतिदिन लगभग 38 जोड़ी ट्रेनों का आवागमन होता है।

देश के 508 स्टेशन पर बढ़ेगी यात्री सुविधाएं

भारत सरकार के विजन नया भारत को ध्यान में रखकर भारतीय रेल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्रा सुविधायें उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत भारतीय रेल के 508 अमृत भारत स्टेशन योजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 6 अगस्त, 2023 को किया जायेगा।

अत्याधुनिक सुविधाओं में होगा विस्तार

अमृत भारत स्टेशन योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। इसमें स्टेशन फसाद, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधायें, प्रसाधन, आवश्यकतानुसार लिफ्ट / एस्केलेटर, चौड़े फुट ओवर ब्रिज, पार्किंग एवं हरित ऊर्जा का उपयोग कर पर्यावरण अनुकूल भवन इत्यादि अत्याधुनिक सुविधाओं में विस्तार हेतु योजना तैयार की गई है और चरणबद्ध तरीके से उनका कार्यान्वयन किया जायेगा। स्टेशनों पर आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये बेहतर यात्री सूचना प्रणाली एग्जीक्यूटिव लाउन्ज एवं अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप साइनेज का प्रावधान आदि सम्मिलित है।

कई स्टेशनों पर सुधार कार्य

पूर्वोत्तर रेलवे के 12 स्टेशनों सहित भारतीय रेल के 508 स्टेशनों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शिलान्यास किया जायेगा। इसमें पूर्वोत्तर रेलवे पर वाराणसी मण्डल के वाराणसी सिटी, बनारस, बलिया, आजमगढ़ एवं देवरिया सदर लखनऊ मण्डल के बस्ती, बादशाहनगर, ऐशबाग एवं सीतापुर तथा इज्जतनगर मण्डल के लालकुआं, कासगंज एवं फर्रुखाबाद स्टेशन सम्मिलित हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार किया जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत स्थानीय स्थापत्य कला एवं संस्कृति के अनुरूप स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप दिया जायेगा। इस योजना में स्टेशन भवन में सुधार एवं विकास, शहर के दोनों हिस्सों के साथ स्टेशन को एकीकृत करने के साथ ही मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी के प्रावधान, दिव्यांगजनों के लिये सुविधायें, स्टैण्डर्ड साइनेज, पर्यावरण अनुकूल कार्य चरणबद्ध तरीके से किये जायेंगे, जिससे ये स्टेशन सिटी सेन्टर के रूप में उभरेंगे। स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया, एप्रोच रोड एवं प्लैटफॉर्म पर सुधार का कार्य किया जायेगा।

 

 

Visited 384 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर