गरबा में बच्ची ने जीते 2 प्राइज, सिर्फ 1 प्राइज पाने पर मां ने की आपत्ति, आयोजकों ने पिता को पीट-पीट कर मार डाला

गरबा में बच्ची ने जीते 2 प्राइज, सिर्फ 1 प्राइज पाने पर मां ने की आपत्ति, आयोजकों ने पिता को पीट-पीट कर मार डाला
Published on

पोरबंदर: गुजरात के पोरबंदर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां गरबा समारोह में एक लड़की के पिता की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। दरअसल, 11 साल की एक लड़की ने गरबा की 2 प्रतियोगिताएं जीती थी लेकिन आयोजकों ने उसे सिर्फ एक पुरस्कार ही दिया था जिसकी शिकायत करने पर आरोपियों ने लड़की के पिता ओडेदरा (40 वर्षीय) की हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।
पुलिस उपाधीक्षक रुतु राबा ने बताया क‌ि यह घटना मंगलवार देर रात करीब 2 बजे पोरबंदर में कृष्णा पार्क सोसाइटी के पास हुई। यहां 7 लोगों ने मिलकर पीड़ित सरमन के पिता पर कथित तौर पर लाठियों और अन्य वस्तुओं से हमला किया।मामले में आगे की जांच जारी है। आरोपियों की पहचान राजा कुचड़िया, राजू केशवाला, रामदे बोखिरिया, प्रतीक गोरानिया और उनके तीन साथी के रुप में हुई है। जानकारी के अनुसार इन आरोपियों ने कृष्णा पार्क से सटे एक स्कूल के पास जहां ओडेदरा परिवार रहता है वहां नवरात्रि के अवसर पर पारंपरिक नृत्य गरबा से संबंधित एक कार्यक्रम का आयोजन किया था।
क्या था पूरा मामला?
ओडेदरा की पत्नी मालिबेन ने बयान में कहा कि वह सोमवार रात आयोजकों के पास गई जब उनकी 11 वर्षीय बेटी गरबा खेलकर घर आई और उसने शिकायत की और कहा कि उसने दो अलग-अलग प्रतियोगिताएं जीती हैं, लेकिन आयोजकों ने उसे केवल एक पुरस्कार दिया है। तो गरबा आयोजकों ने मालिबेन के साथ बहस कर ली। उन्होंने उसे मौके से नहीं हटने पर जान से मारने की धमकी भी और गालियां भी दी थी। इसके बाद मालिबेन और उनकी बेटी रात करीब 1 बजे घर वापस चली गईं।
इसी दौरान एक घंटे के बाद, जब मालिबेन और उनके पति अपने घर के बाहर बैठे थे, तो चार मुख्य आरोपी और उनके तीन साथी मोटरसाइकिल पर वहां आए और ओडेदरा को लाठियों और लकड़ी के तख्तों से पीटना शुरू कर दिया।
अपने पति को बचाने की कोशिश में मालिबेन को भी चोटें आईं। इसके बाद आरोपी ओडेदरा को अपनी बाइक पर गरबा स्थल पर ले गए और पुलिस के आने तक उसकी पिटाई की। पुलिस को सूचना ओडेदरा की बेटी ने दी थी। पूलिस ने ओडेदरा को तुरंत अपने वाहन में अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in