Ghazipur Bus Accident : गाजीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, 10 की मौत, कई लोग …

Ghazipur Bus Accident : गाजीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, 10 की मौत, कई लोग …
Published on

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिलें में एक बड़ा ही दर्दनाक सड़क हादसा हुआ हैं। यात्रियों से भरी बस के ऊपर हाईटेंशन की तार गिरने से आग लग गई। आशंका जताई जा रही है कि बस मे सवार 10 लोगों की मौत हो गई हैं और कई लोग झुलस गए हैं। सभी लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया पूरी घटना मरदह थाना क्षेत्र के महाहर धाम के पास की है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बस में बाराती थे। हालांकि, यह बस कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी इसकी सूचना नहीं है। अभी एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक बच्चे को बचाया जा सका है। बस में कई लोग शामिल थे। कहा जा रहा है कि अभी तक 10 लोगों के मौत की खबर है। यह भी बताया जा रहा है कि बस में करीब 38 लोग थे।
इस मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है और अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने झुलसे लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in