इजराइल का मरवान बरगूती को रिहा करने से इनकार

5 लोगों की मौत मामले में दोषी आतंकी बरगूती काट रहा है आजीवन कारवास
Hamash Ejrail
हिरासत में मरवान बरगूती (फाइल फोटो)
Published on

रामल्ला (वेस्ट बैंक) : गाजा में संघर्ष विराम के दूसरे दिन ही नया विवाद सामने आया है। इजराइल ने फलस्तीन के सबसे लोकप्रिय नेता मरवान बरगूती को रिहा करने से इनकार कर दिया है। इजराइल बरगूती को आतंकवादी मानता है। इजराइल ने अदला-बदली में उन हाई-प्रोफाइल कैदियों को रिहा करने से भी इनकार कर दिया है, जिन्हें छोड़ने की हमास काफी समय से मांग कर रहा है। हमास के मूसा अबू मरजूक ने कहा कि उनका समूह बरगूती और अन्य हाई-प्रोफाइल कैदियों को रिहा करने की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यस्थों के साथ इस मामले पर बातजीत जारी है। बरगूती इजराइल में हुए हमलों में 5 लोगों की मौत के मामले में 2004 में दोषी पाए जाने के बाद से आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।

250 कैदियों की इजराइली सूची : इजरायल ने फिलिस्तीन के 250 कैदियों को रिहा करने की सूची जारी की है। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि शुक्रवार को इजरायल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए 250 कैदियों की सूची अंतिम है या नहीं। इस सूची में उन कैदियों के नाम हैं जिन्हें समझौते के तहत रिहा किया जाना प्रस्तावित है, लेकिन मरवान बरगूती का नाम उनमें शामिल नहीं है। इधर, हमास के वरिष्ठ अधिकारी मूसा अबू मरजूक ने अल जज़ीरा टीवी नेटवर्क से बात करते हुए कहा कि समूह बरगूती और अन्य हाई-प्रोफाइल कैदियों की रिहाई की मांग कर रहा है। उनका कहना था कि इस मुद्दे पर मध्यस्थों के साथ बातचीत जारी है। हमास के लिए बरगूती एक महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। उसका मानना है कि बरगूती की रिहाई फिलस्तीनी संघर्ष की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in