G20: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पहुंचे दिल्ली, पीएम मोदी के साथ होगी बैठक | Sanmarg

G20: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पहुंचे दिल्ली, पीएम मोदी के साथ होगी बैठक

नई दिल्ली: G-20 के शिखर सम्मेलन के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है। कई देशों के नेता नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर पहले ही वह नई दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं। उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह मौजूद थे। बता दें कि आज ही राष्ट्रपति बाइडन पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी।

 

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि बैठक में दोनों नेता प्रधानमंत्री मोदी की जून में अमेरिका की आधिकारिक यात्रा के दौरान लिए गए फैसलों पर प्रगति की समीक्षा कर सकते हैं। जिसमें जीई जेट इंजन डील, प्रीडेटर ड्रोन की खरीद शामिल है। बता दें कि बैठक में 5जी और 6जी स्पेक्ट्रम, यूक्रेन, सिविल न्यूक्लियर क्षेत्र में प्रगति और उभरती प्रौद्योगिकियां पर भी चर्चा हो सकती है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि भारत से, पूरे मध्य पूर्व में, यूरोप तक कनेक्टिविटी काफी महत्वपूर्ण है और इससे इसमें शामिल सभी देशों को महत्वपूर्ण आर्थिक लाभ के साथ-साथ रणनीतिक लाभ भी मिलेगा। हालांकि इस बारे में अभी ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता। राष्ट्रपति बाइडन प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक आधिकारिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वह जी-20 नेताओं के साथ कई बैठकों में हिस्सा लेंगे।

Visited 69 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर