G-20: राष्ट्रपति जो बाइडेन की दिल्ली में होगी मेगा एंट्री, सीक्रेट फोर्स रखेगी खास निगरानी

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन
Published on

नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए शुक्रवार (08 सितंबर) को कई विदेशी मेहमान भारत पहुंचेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज शाम को नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए केंद्रीय मंत्री जनरल वीके मौजूद रहेंगे। शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे और जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। दफ्तरों में 3 दिनों के लिए वर्क फ्रॉम होम की घोषणा कर दी गई है। नेताओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी और उनके स्वागत में कोई कमी न हो इसके लिए भारत सरकार खास ध्यान रख रही है।

राष्ट्रपति की इतनी कड़ी होती है सुरक्षा

दुनिया के सबसे ताकतवार देश कहे जाने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन एयरफोर्स वन के विमान से नई दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके साथ बैकअप प्लेन के लिए दूसरा विमान भी उपलब्ध होगा। जिसे इमरजेंसी स्थिति के लिए रखा जाएगा। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद राष्ट्रपति बाइडेन कड़ी सुरक्षा के बीच बीस्ट गाड़ी में यात्रा करेंगे। उनकी सुरक्षा के लिए 50 गाड़ियों का सुरक्षा घेरा रहेगा। सुरक्षा में अमेरिका की इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी सर्विस फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के साथ ही फॉरेन इंटेलिजेंस सर्विस यानी CIA कमांडो की तैनाती रहेगी। वह जिस गाड़ी में यात्रा करेंगे वो इतनी मजबूत है कि उसपर किसी भी हमले का असर नहीं होगा।

जानकारी के अनुसार यह कार केमिकल, न्यूक्लियर अटैक भी बेअसर करने में सक्षम है। कार में 8 इंच मोटे दरवाजे, पैनिक बटन, अलग से ऑक्सीजन सप्लाई, कार में राष्ट्रपति का मैचिंग ब्लड और सैटेलाइट फोन रहता है, जो हर वक्त पेंटागन से कनेक्ट रहता है। इसके अलावा कार के टायरों में स्पेशल स्टील रिम्स होता है। इसके टायर पंचर नहीं होते और फ्यूल टैंक में स्पेशल फोम होता है।

एयरफोर्स-वन विमान की खासियत

व्हाइट हाउस की वेबसाइट के अनुसार एयरफोर्स-वन को स्पेशल तरीके से बनाया जाता है। इस विमान को मिनी पेंटागन के नाम से भी जाना जाता है। राष्ट्रपति बाइडेन जिस विमान से सफर करते हैं वह बोइंग 747-200B सीरीज का प्लेन है। विमान हर तरह के हमलों से बचने में सक्षम रहता है। इस प्लेन में अस्पताल और ऑफिस के अलावा सुइट, किचन समेत कई अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद होते हैं। प्लेन में तीन फ्लोर होते हैं, जिनका एरिया करीब 4 हजार वर्गफीट होता है। इसमें करीब 100 लोग सफर कर सकते हैं। विमान में एक हिस्सा अस्पताल के रूप में होता है, जिसमें डॉक्टरों की टीम रहती है। प्लेन में राष्ट्रपति का एक ऑफिस होता है। उनके आराम करने के लिए सुइट भी होता है जबकि अन्य लोगों के लिए भी कमरे हैं। इस प्लेन में जमीन पर उतरे बिना ही फ्यूल भर सकते हैं और यह एक बार में ही बिना रूके 12 हजार किमी तक का सफर तय कर सकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in