18 किलो सोना और नकदी के साथ चारों डकैत गिरफ्तार

17 जनवरी को हुई थी डकैती
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

मंगलुरु : दक्षिण कन्नड़ के उल्लाल में एक सहकारी बैंक में 17 जनवरी को हुई डकैती के मामले में पुलिस ने चारों डकैतों को गिरफ्तार कर उनके पास से 18 किलो से ज्यादा सोना और 3.8 लाख रुपये नकद बरामद किया है।
मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि 17 जनवरी, 2025 को दोपहर करीब एक बजे कोटेकर व्यवसाय सेवा सहकारी संघ (एन) की तालापाडी शाखा में चार नकाबपोशों ने धावा बोला और हथियार के दम पर बैंक से नकदी और सोने के गहने लूट लिए। जांच में बैंक में सीसीटीवी कैमरों के रखरखाव में कमी और मास्टर लॉकर खुले होने जैसी लापरवाही भी सामने आई जिससे डकैतों को मदद मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान कन्नन मणि, मुरुगंडी थेवर, योसुवा राजेंद्रन,और एम षण्मुगासुंदरम के रूप में हुई है।अग्रवाल ने बताया कि कन्नन मणि को 20 जनवरी को तिरुवन्नामलाई से गिरफ्तार किया गया। मुरुगंडी थेवर और योसुवा राजेंद्रन को 20 जनवरी को अंबा समादरमम से और एम षण्मुगासुंदरम को 23 जनवरी को अंबा समादरमम से गिरफ्तार किया गया। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपितों ने 6 महीने पहले तालाजा जेल में एक स्थानीय सहयोगी शशि थेवर के साथ मिलकर डकैती की योजना बनाई थी। मुरुगंडी थेवर और अन्य ने तीन बार बैंक की रेकी की थी। पुलिस शशि थेवर की तलाश कर रही है। अग्रवाल ने बताया कि 16 और 17 जनवरी को, मुरुगंडी और तीन अभियुक्त मुंबई के तिलक नगर से फिएट कार में निकले थे, जबकि कन्नन मणि और एक अन्य अभियुक्त ट्रेन से मंगलुरु पहुंचे थे। उन्होंने कार की नंबर प्लेट दो बार बदली थी। सभी अभियुक्त सुरथकल में मिले और बैंक लूटा। लूट के बाद मुरुगंडी थेवर और योसुवा राजेंद्रन फिएट कार से तालापाडी गेट के रास्ते केरल भाग गए जबकि तीन अन्य अभियुक्त ऑटो, बस और ट्रेन से शहर से भाग निकले। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 18.314 किलोग्राम सोना और 3,80,500 रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने दो पिस्तौल, तीन कारतूस, दो तलवारें और फिएट कार भी बरामद की हैं। अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और स्थानीय लोगों की भूमिका के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in