पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ की नयी मर्सिडीज के लिए चाहिए खास नंबर

सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार ने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को लिखा पत्र
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
Published on

नयी दिल्ली : देश के पूर्व प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ अपनी नयी मर्सिडीज कार के लिए खास नंबर चाहते हैं। उनको यह नंबर दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार ने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को बाकायदा पत्र लिखा है।

उपरजिस्ट्रार (परिवहन) की ओर से 28 जुलाई को दिल्ली परिवहन आयुक्त को भेजी गयी चिट्ठी में यह रिक्वेस्ट की गयी है। इस चिट्ठी में कहा गया है, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ द्वारा खरीदी गयी मर्सिडीज कार (बेंज ई220) के लिए एक रजिस्ट्रेशन नंबर 'XX XX XXXX' आवंटित की जाए। उपरोक्त पंजीकरण संख्या का आवंटन शीघ्रता से किया जाए और हस्ताक्षरकर्ता को सूचित किया जाए, तो मैं आभारी रहूंगा।’ इससे पहले भी पूर्व सीजेआई की कार की नंबर प्लेट 'CJI 0001' का चित्र वायरल हो चुका है।भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति चंद्रचूड का कार्यकाल 10 नवंबर, 2024 को समाप्त हुआ। इस कार्यकाल में उन्होंने दो वर्षों तक परिवर्तनकारी फैसले और महत्वपूर्ण सुधार दिए, जिससे देश के न्यायिक इतिहास में एक अनूठी विरासत स्थापित हुई। अयोध्या भूमि विवाद, संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने और सहमति से समलैंगिक यौन संबंधों को अपराधमुक्त करने सहित कई ऐतिहासिक फैसले देने के अलावा, जिन्होंने समाज और राजनीति को आकार दिया, वे सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में अपने 8 साल के कार्यकाल के दौरान 38 संविधान पीठों का हिस्सा रहे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in