बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया में सुधार

जिया के मेडिकल बोर्ड ने 11 दिसंबर को एक बयान में कहा कि स्थानीय और विदेशी विशेषज्ञों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर 24 घंटे नजर रख रही है क्योंकि उनके कई महत्वपूर्ण अंगों पर गंभीर असर पड़ा था।
File Photo
File Photo
Published on

ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत अब ‘‘अधिक स्थिर’’ है और उनकी स्थिति में पहले से काफी सुधार है। उनके निजी चिकित्सक ए जेड एम जाहिद हुसैन ने यह जानकारी दी। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की 80 वर्षीय अध्यक्ष जिया कई स्वास्थ्य समस्याओं के कारण 23 नवंबर से ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें ‘कोरोनरी केयर यूनिट’ (सीसीयू) में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्हें 11 दिसंबर को ‘वेंटिलेटर’ पर रखा गया था।

जिया का ऑपरेशन सफल रहा।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘बीएसएस’ की खबर के अनुसार, उनके निजी चिकित्सक ए जेड एम जाहिद हुसैन ने शुक्रवार को कहा कि जिया की ‘‘हालत पहले से कहीं अधिक स्थिर है’’। उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल उनकी हालत में कोई गिरावट नहीं आई है’’। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि पिछले एक महीने से उनकी स्थिति ‘‘काफी स्थिर’’ रही है। हुसैन ने कहा कि जिया का शुक्रवार को एक छोटा सा ऑपरेशन भी हुआ जो ‘‘सफल’’ रहा।

File Photo
अमेरिका ने IS के गढ़ों के चीथड़े उड़ाए, सैनिकों की मौत का लिया खूनी बदला

24 घंटे विशेषज्ञों की निगरानी में

जिया के मेडिकल बोर्ड ने 11 दिसंबर को एक बयान में कहा कि स्थानीय और विदेशी विशेषज्ञों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर 24 घंटे नजर रख रही है क्योंकि उनके कई महत्वपूर्ण अंगों पर गंभीर असर पड़ा था। उन्हें पिछले सप्ताह मेडिकल बोर्ड की सहमति से लंदन ले जाया जाना था लेकिन कतर द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली एयर एंबुलेंस के ढाका नहीं पहुंच पाने के कारण उनकी रवानगी में देरी हुई।

चिकित्सकों ने बाद में फैसला किया कि जिया का ढाका के अस्पताल में तब तक इलाज जारी रखा जाना चाहिए जब तक कि वह उड़ान भरने के लिए फिट नहीं हो जातीं। जिया के बेटे और बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान 25 दिसंबर को स्वदेश लौटने वाले हैं। वह लंदन से 17 साल बाद बांग्लादेश आएंगे।

File Photo
असम में राजधानी की टक्कर से 8 हाथियों की दर्दनाक मौत, 5 डिब्बे पटरी से उतरे

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in