KIIT में फर्स्ट-ईयर स्टूडेंट कमरे में लटका मिला, लगातार सुसाइड मामलों से सनसनी

पुलिस ने सोमवार को बताया कि KIIT के BTech के फर्स्ट ईयर के एक स्टूडेंट की बॉडी उसके हॉस्टल के कमरे में लटकी हुई मिली।
KIIT में फर्स्ट-ईयर स्टूडेंट कमरे में लटका मिला, लगातार सुसाइड मामलों से सनसनी
Published on

भुवनेश्वर : पुलिस ने सोमवार को बताया कि KIIT के BTech के फर्स्ट ईयर के एक स्टूडेंट की बॉडी उसके हॉस्टल के कमरे में लटकी हुई मिली। स्टूडेंट की पहचान पड़ोसी छत्तीसगढ़ के कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट राहुल यादव के तौर पर हुई है। पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर (ACP) सोनल सिंह परमार ने रिपोर्टर्स को बताया, "उसकी बॉडी हॉस्टल के कमरे में लटकी हुई मिली।"

ACP ने कहा कि यह घटना रविवार को हुई थी, और इन्फोसिटी पुलिस स्टेशन के लोगों ने बॉडी बरामद की। ऑफिसर ने कहा कि स्टूडेंट के परिवार वाले भुवनेश्वर जा रहे थे। ACP ने आगे कहा कि पुलिस स्टूडेंट की मौत की वजह का पता लगाने के लिए सभी एंगल से केस की जांच कर रही है।

इन्फोसिटी पुलिस ने स्टूडेंट की मौत के हालात का पता लगाने के लिए तुरंत जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि साइंटिफिक टीमों ने मौके का दौरा किया है और हॉस्टल से सबूत इकट्ठा कर रही हैं, अगर कोई है तो, और ज़्यादा जानकारी इकट्ठा करने के लिए साथी स्टूडेंट्स से पूछताछ कर रही हैं।

इस साल KIIT परिसर में स्टूडेंट के सुसाइड की यह तीसरी घटना थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऐसी पहली घटना 16 फरवरी को हुई थी, जब एक नेपाली स्टूडेंट की फांसी लगाने से मौत हो गई थी, और उसी देश की एक और स्टूडेंट की भी 1 मई को मौत हो गई थी।

BJP MLA सरोज पाधी ने KIIT में लगातार हो रहे स्टूडेंट सुसाइड के मामलों पर चिंता जताई। पाधी ने असेंबली परिसर में रिपोर्टर्स से कहा, "हम मुख्यमंत्री के सामने KIIT में स्टूडेंट्स की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई।"

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in