वायुसेना के बेड़े में शामिल हुआ पहला LCA तेजस विमान, बढ़ेगी ताकत

वायुसेना के बेड़े में शामिल हुआ पहला LCA तेजस विमान, बढ़ेगी ताकत
Published on

बेंगलुरु: भारतीय वायुसेना को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने पहला लड़ाकू विमान LCA तेजस सौंप दिया है। बुधवार(04 अक्टूबर) को दो सीटों वाला लड़ाकू विमान वायुसेना के बेड़े में शामिल हो गया। 'आत्मनिर्भर भारत' को ध्यान में रखकर बनाए गए स्वदेसी विमान को कंपनी ने वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी को सौंपा। बता दें कि रक्षा मंत्रालय की तरफ से HAL को 18 ऐसे विमानों का ऑर्डर दिया है।

विमान की है ये खासियत

बेंगलुरु स्थित कंपनी के मुख्यालय ने कहा कि दो सीटों वाले इस विमान में वायुसेना की प्रशिक्षण जरूरतों में सहयोग की सारी क्षमताएं हैं। परिस्थिति के हिसाब से यह लड़ाकू की भूमिका भी निभाता है। वायुसेना को 'एलसीए तेजस' सौंपे जाने के कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम के दौरान एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी एवं अन्य की उपस्थिति में दो सीटों वाले एलसीए विमान का अनावरण किया गया। विमान को निरीक्षण के बाद सेवा (आरएसडी) के लिए सौंपा गया। हर मौसम में बहुआयामी भूमिका निभाने में सक्षम 4.5 श्रेणी का यह विमान है।

एचएएल ने कहा कि आज का यह ऐतिहासिक आयोजन दो सीटों वाले एलसीए विमान के उत्पादन की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। जिसे नए-नए पायलटों को दो सीटों वाले विमान के जरिए लड़ाकू पायलट के रूप में प्रशिक्षित करने के रणनीतिक इरादे से डिजाइन किया गया है। बता दें कि 18 विमानों में से 2023-24 तक 8 और विमान की आपूर्ति की जा सकती है। वहीं, बाकी विमानों की आपूर्ति 2026-27 तक की जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in