सिंगापुर के ध्वज वाले जहाज में लगी आग पर आंशिक रूप से काबू

18 चालक सदस्यों को बचा लिया गया, जबकि चार अब भी लापता
सिंगापुर के ध्वज वाला जलता जहाज
सिंगापुर के ध्वज वाला जलता जहाज
Published on

कोच्चि : नौवहन महानिदेशालय (डीजीएस) ने बुधवार को कहा कि सिंगापुर के ध्वज वाले मालवाहक जहाज में लगी आग पर आंशिक रूप से काबू पा लिया गया है। पिछले सप्ताह केरल तट के पास इसमें आग लग गयी थी।

डीजीएस की रिपोर्ट में 17 जून तक की स्थिति के बारे में बताया गया है कि जहाज ‘एमवी वान हाई 503’ के अधिकांश हिस्सों में दिखाई देने वाली आग की लपटों और धुएं में उल्लेखनीय कमी आयी है। इस जहाज के एक कंटेनर में विस्फोट के बाद आग लग गयी थी। यह जहाज मुंबई से कोलंबो जा रहा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि अन्य सकारात्मक घटनाक्रम यह है कि जहाज की गति कम हो गयी है और अभी वह केरल तट से करीब 68.5 समुद्री मील दूर है। इसमें कहा गया है कि साथ ही जहाज के कुछ हिस्सों से लगातार निकल रहा धुआं, आंतरिक हिस्सों में आग लगने का इसका इतिहास और प्रतिकूल मौसम चिंता का विषय हैं।

डीजीएस ने कहा, ‘घटनास्थल पर मौसम प्रतिकूल बना हुआ है, 29-34 नॉट की गति से पश्चिमी हवाएं चल रही हैं, जो 39 नॉट तक पहुंच सकती हैं, बीच-बीच में भारी वर्षा हो रही है और कई बार दृश्यता शून्य हो रही है, जिसके कारण अग्निशमन और जहाज पर चढ़ने के कार्यों में काफी बाधा आ रही है।’ रिपोर्ट में कहा गया है कि केरल तट के निकट बहकर आए एक शव की पहचान स्थानीय अधिकारियों की मदद से की जा रही है। जहाज पर 22 चालक दल के सदस्य थे, जिनमें से 18 को बचा लिया गया है, जबकि चार अब भी लापता हैं।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in