'आप अपने माता-पिता को...' - Ranveer ने मांगी माफी

कहा 'आगे से नहीं दोहराऊंगा गलती'
'आप अपने माता-पिता को...' - Ranveer ने मांगी माफी
Published on

नई दिल्ली - शो India's Got Latent इस वक्त काफी चर्चा में है। इस शो के एक एपिसोड में कई यूट्यूबर्स अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। इसको लेकर लोग काफी गुस्सा हैं। इन यूट्यूबर्स में से एक रणवीर इलाहाबादिया भी थे। शो में अभद्र टिप्पणी करने को लेकर यूट्यूबर ने अब माफी मांगी है।

उन्होंने कहा, कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है और यह अच्छा नहीं था।  उन्होंने ने एक्स पर एक माफी संदेश पोस्ट किया और कैप्‍शन में लिखा, 'मुझे वह नहीं कहना चाहिए था जो मैंने  पेरेंट को लेकर कहा था। मुझे खेद है। मेरा कमेंट सही नहीं था, न वो फनी था, कॉमेडी में मैं माहिर नहीं हूं, मैं यहां सिर्फ सॉरी कहने के लिए आया हूं।'

रणवीर ने आगे कहा कि,"आप लोगों में से कइयों ने पूछा कि क्या मैं इस तरह अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना चाहता हूं, नहीं, मैं इस तरह बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूं। जो कुछ भी हुआ उसके पीछे मैं कोई सफाई नहीं देने जा रहा हूं। मैं माफी मांगता हूं, मुझसे व्यक्तिगत रूप से निर्णय लेने में चूक हुई। यह मेरी ओर से अच्छा नहीं था।"

इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि वह अब आगे ऐसा नहीं करेंगे। रणवीर ने बताया कि उन्होंने शो के मेकर्स से कहा है कि वो विवादित क्लिप को वीडियो से हटा लें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in