फेमस यूट्यूबर मालती चौहान की हुई मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव

Published on

लखनऊ: भोजपुरी यूटूबर मालती चौहान गुरूवार को संत कबीर नगर जिले में स्थित अपने घर में संदिग्ध हालात में फांसी से लटकती मृत पायी गयीं। पुलिस ने इस सिलसिले में उसके पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मालती चौहान महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर गांव में अपने घर में संदिग्ध हालात में फांसी पर लटकती मृत पायी गयीं। मालती के पिता दीप चंद चौहान ने इस मामले में अपने दामाद विष्णु तथा उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि मालती का अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद था। सूत्रों के अनुसार पुलिस विष्णु को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यूटूब पर भोजपुरी में करीब 24 हजार वीडियो और रील्स बना चुकी मालती के साढ़े छह लाख सब्सक्राइबर हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in