25 साल में 23 बार Msc में हुए फेल, 24वीं बार में हुए ग्रेजुएट, जानें कौन हैं ये व्यक्ति | Sanmarg

25 साल में 23 बार Msc में हुए फेल, 24वीं बार में हुए ग्रेजुएट, जानें कौन हैं ये व्यक्ति

नई दिल्ली: मेहनत करने से क्या हासिल नहीं हो सकता। आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी लगभग आधी जिंदगी MSc की डिग्री हासिल करने में गंवा दी, पर हिम्मत नहीं हारी। इस दौरान लोगों ने बरुआ को खूब ताने मारे, लेकिन वो केवल अपने लक्ष्य की ओर भागते रहे। धैर्य के साथ मेहनत करते रहे. नतीजा देखिए, लगातार 23 बार फेल होने के बाद 56 की उम्र में बरुआ ने आखिरकार परीक्षा पास कर ली।

बरुआ जबलपुर के रहने वाले हैं। अपने सपने को पूरा करने में भले ही उन्हें 25 साल लग गए, लेकिन वो आज बड़े गर्व से कहते हैं- मेरे पास MSc (Maths) की डिग्री है। एक रिपोर्ट में  बरुआ ने कहा कि साल 2021 में जब उन्होंने एमएससी की परीक्षा पास की, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। आलम ये था कि बंद कमरे में ही वे खुशी से झूम उठे और खुद को ही शाबाशी दे दी। बरुआ ने रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी से गणित से एमएमसी करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

सपने पर किया फोकस: बरुआ

साल 1997 में वे पहली बार एमएससी की परीक्षा में बैठे और फेल हो गए। अगले 10 साल तक पांच विषयों में से केवल एक ही सब्जेक्ट में पास हो सके, लेकिन कभी हार नहीं मानी। उन्होंने कहा, ‘मैंने इस बात की कभी परवाह नहीं की कि लोग क्या सोचते हैं। सिर्फ अपने सपने को पूरा करने पर फोकस किया।’ आखिरकार 2020 में बरुआ ने फर्स्ट ईयर की परीक्षा पास की। अगले ही साल यानी 2021 में सेकंड ईयर भी क्लियर कर लिया।

संघर्ष भरा है जीवन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बरुआ पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी भी करते थे। उन्होंने जीवनयापन के लिए दूसरों के घरों में बतौर नौकर भी काम किया है। इसके अलावा डबल शिफ्ट में सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी की है। जिसके लिए उन्हें हर महीने 5 हजार रुपये मिलते थे। इस दौरान कई विषम परिस्तिथियां भी आईं, लेकिन बरुआ ने हार नहीं मानी।

ऐसे पूरा किया था ग्रेजुएशन

उन्होंने 1993 में ग्रेजुएशन पुरा किया था। इसे पूरा करने की कहानी भी कम प्रेरणादायक नहीं है। उन्होंने पुरानी किताबे खरीदकर तालीम हासिल की है। अधिकांश किताबें रद्दी वालों से खरीदी थी। इसके बाद मास्टर्स की डिग्री हासिल करने में जुट गए। लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि इसे पूरा करने में उनका आधा जीवन बीत जाएगा।

 

Visited 76 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर