

नागपुर : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उनके डिप्टी एकनाथ शिंदे और सत्ताधारी बीजेपी और शिवसेना के दूसरे विधायकों ने रविवार को यहां RSS के संस्थापक केबी हेडगेवार के स्मारक का दौरा किया। हालांकि, डिप्टी मुख्यमंत्री अजीत पवार समेत NCP के विधायक, जो राज्य में सत्ताधारी महायुति गठबंधन का हिस्सा हैं, इस दौरे में शामिल नहीं हुए।
मुख्यमंत्री फडणवीस और डिप्टी सीएम शिंदे ने रेशिमबाग के स्मृति मंदिर में हेडगेवार और दूसरे संघचालक, एम एस गोलवलकर के स्मारक पर श्रद्धांजलि दी। राज्य विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर, परिषद के चेयरमैन राम शिंदे और बीजेपी और शिवसेना के कई अन्य विधायकों ने भी स्मारक का दौरा किया।
पिछले साल भी, फडणवीस और शिंदे समेत बीजेपी और शिवसेना के विधायकों ने स्मृति मंदिर का दौरा किया था, लेकिन अजीत पवार इस दौरे में शामिल नहीं हुए थे। महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र फिलहाल नागपुर में चल रहा है।