भारत को तहव्वुर राणा ही नहीं, इन मोस्ट वांटेड का भी है इंतजार

अमेरिका में छिपे हैं भारत के एक तिहाई मोस्ट वांटेड!
tahawwur-rana
Published on

नयी दिल्ली : मुंबई में 26 नवंबर 2008 के आतंकी हमलों में सक्रिय भूमिका के लिए दोषी ठहराये गये तहव्वुर हुसैन राणा को भारत को प्रत्यर्पित किये जाने के लिए अमेरिकी अदालत से मंजूरी मिलने के बाद जहां इस आतंकी को देश के न्याय के कठघर में खड़ा करने की राह साफ हो गयी है वहीं भारत विभिन्न अपराधों में वांछित ऐसे अपराधियों/अभियुक्तों को वापस लाने की कोशिश कर रहा है, जो विदेशों में छिपे हैं हैं।

जिनका इंतजार फांसी का फंदा कर रहा

गौरतलब है कि पिछले महीने सरकार ने कहा था कि देश के कानून से बचने के लिए फरार हुए इन सभी अपराधियों में से एक तिहाई अमेरिका में छिपे हुए हैं, जिसे अब अपराधियों और आतंकियों का सुरक्षित आश्रय माना जा रहा है। मुंबई में 2008 के आतंकी हमले, जिसमें 160 से अधिक लोग मारे गये थे, के मामले में अब तक सिर्फ अजमल कसाब को ही सजा ए मौत दी गयी है। इस हमले से जुड़े दो और भी दोषी हैं जिनका इंतजार फांसी का फंदा कर रहा है। इनमें से पहला पाकिस्तान के कैंप में आतंकियों का हैंडलर अबू जुंदाल है, जो अब भारत की गिरफ्त में आ गया है और मुंबई के जेल में कैद है। दूसरा है तहव्वुर राणा, जिस पर इस हमले की साजिश रचने में अहम भूमिका निभाने का आरोप है।

तहव्वुर हुसैन राणा
तहव्वुर राणा फिलहाल अमेरिका में है लेकिन वहां के सुप्रीम कोर्ट ने उसे भारत प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दे दी है। राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई व्यवसायी है। वह पाकिस्तान सेना में डॉक्टर भी रहा है। उसे 2008 के हमलों के बारे में पहले से जानकारी थी। उसे 2009 में डेनमार्क में एक आतंकी साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

tahwwur_rana

अर्श दल्ला
खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श दल्ला प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएक) का प्रमुख है। वह इन दिनों कनाडा में है। वह भारत में हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और आतंकी घटनाओं के 50 से अधिक मामलों में वांछित है। भारत उसे प्रत्यर्पित करने की कोशिश कर रहा है लेकिन दिसंबर में उसे जमानत मिल गयी थी।

arsh-dalla

अनमोल बिश्नोई
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई भारत में कई हाई-प्रोफाइल मामलों में वांटेड है। उस पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला और राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी शामिल होने का आरोप है। उसे नवंबर, 2023 में अमेरिका में अवैध दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया गया था लेकिन बताया जाता है कि उसके फिलहाल भारत को प्रत्यर्पित किये जाने की संभावना नहीं है।

anmol_vishnoi

विजय माल्या
बहुचर्चित शराब कारोबारी विजय माल्या 9,000 करोड़ रुपये के कर्ज डिफॉल्ट मामले में भारत में वांछित हैं। माल्या 2016 में भारत छोड़कर ब्रिटेन चला गया था। भारत काफी अरसे से उसके प्रत्यर्पण का प्रयास कर रहा है। इस सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने उसके खिलाफ एक नये मामले गैर-जमानती वारंट जारी किया था।

vijay_malya

नीरव मोदी और मेहुल चोकसी
करीब 14,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ऋण धोखाधड़ी में वांछित हीरा व्यापारी नीरव मोदी और उसका मामा मेहुल चोकसी अभी क्रमशः ब्रिटेन और एंटीगुआ में हैं। नीरव मोदी को 2018 में लंदन में गिरफ्तार किया गया था और वह वर्तमान में ब्रिटेन के जेल में हैं। हालांकि अब तक उसे भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी सभी याचिकाओं में झटका लगा है।

nirav_modi

संजय भंडारी
फरार अपराधियों में संजय भंडारी का भी नाम शामिल है, जो कि एक आर्म्स डील कंसल्टेंट है और ब्रिटेन में रहता है। उसके खिलाफ कर चोरी और धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के आरोप हैं।

sanjay_bhandari

सौरभ चंद्राकर
महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर भी दुबई में 2023 में गिरफ्तार होने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत प्रत्यर्पित किये जाने के लिए जूझ रहा है।

saurav_chandrakar

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in