महिला ने अपनी कार में ठूंसकर भरे थे इतने बच्चे, निकलने लगे तो…

महिला ने अपनी कार में ठूंसकर भरे थे इतने बच्चे, निकलने लगे तो…
Published on

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं। इनमें ये वीडियो भी ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, एक महिला को कार चलाते हुए पुलिस पकड़ लेती है। जांच के दौरान ट्राफिक पुलिस कार के अंदर की तस्वीरें देखकर हैरान हो गया। एक छोटी सी कार में करीब 25 बच्चों को किसी तरह ठूसकर महिला कहीं ले जा रही थी।

बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी महिला

इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये वीडियो उज्बेकिस्तान के बुखारा का बताया जा रहा है। पुलिस ने बच्चों को ठूंसकर ले जा रही कार को रोका और उसमें से एक-एक कर सभी मासूम बच्चों को बाहर निकाला। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला प्राइमरी स्कूल की टीचर बताई जा रही है। उसकी पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। महिला अपनी शेवरले स्पार्क कार में अपने 25 छात्रों को ले जा रही थी।

पुलिस ने लगाई महिला को फटकार

बता दें कि इस कार में चार लोगों के बैठने की जगह थी लेकिन महिला टीचर ने उसमें 25 मासूमों को बैठने के लिए मजबूर किया। ऐसा रिस्क लेकर उसने न सिर्फ खुद की, बल्कि मासूमों की जिंदगी से भी खिलवाड़ किया है। पुलिस ने फटकार लगाते हुए महिला को भविष्य में इस तरह की ड्राइविंग न करने की सलाह दी है।

ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर तेजी से वायरल हो रहा है। नीचे क्लिक कर देखें पूरी वीडियो।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in