चेन्नई: दिवाली पर हर कोई अपने घर जाने के लिए ट्रेन टिकट कंफर्म पाना चाहता है, लेकिन क्या हो जब कंफर्म टिकट होने के बाद भी आपको अपनी सीट पाने के लिए लड़ाई-झगड़ा करना पड़े और उस पर ठीक ढंग से बैठ भी न पाएं। कुछ ऐसा ही चेन्नई के स्टूडेंट चौधरी कुमार सत्या चंद्रमौली के साथ हुआ, जो अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने के लिए बीते शनिवार को आंध्र प्रदेश स्थित अपने घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ी। हालांकि, जब वह कोच के पास पहुंचे तो पहले उन्होंने इसे जनरल डिब्बा समझा। उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि स्लीपर क्लास डिब्बे में उनकी सीट पर दो बिना टिकट यात्री बैठे थे।
@IRCTCofficial I don’t is this the way that Indian railways maintain the trains ?Iam traveling from Chennai Central (MAS) to Rajamundry (RJY) in train 06071 Mas Src sf Spl I booked sleeper class ticket with PNR 4604702320(coach S1 & seat number 8) and I am feeling very insure pic.twitter.com/5VGCIaLp7w
— mouli ch (@Mouli_CH_) November 11, 2023
ट्रेन में बुरा फंसा इंजीनियरिंग स्टूडेंट
चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया, “ट्रेन में बहुत ज्यादा भीड़ थी। चलने-फिरने के लिए बमुश्किल से कोई जगह थी। मुझे अपनी सीट पर बैठे लोगों से इसे खाली कराने के लिए 15 से 20 मिनट तक बहस करनी पड़ी, लेकिन कई लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने कई सारे बैग सीट के पास छोड़ दिए थे, जिससे बैठने के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं थी।” उन्होंने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर भीड़भाड़ वाले डिब्बों का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें लोग एक-दूसरे के चढ़े जा रहे हैं और बैठने की मशक्कत कर रहे हैं। कई लोग तो भीड़ में लेटे हुए भी नजर आए।