बारामूला मुठभेड़ में आतंकियों का एनकाउंटर, अनंतनाग में भी ड्रोन से पैनी नजर

बारामूला मुठभेड़ में आतंकियों का एनकाउंटर, अनंतनाग में भी ड्रोन से पैनी नजर
Published on

बारामूला: जम्मू-कश्मीर के बारमूला के उरी में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ हुई। सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। इलाके में सेना लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। एनकाउंटर में आतंकियों के मारे जाने की सूचना जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया ट्वीट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पहले जम्मू-कश्मीर साउथ जोन पुलिस की ओर से बताया गया कि उरी के हथलंगा इलाके में सेना और पुलिस के जवानों के संयुक्त ऑपरेशन के तहत आतंकवादियों से मुठभेड़ हो रही है। इसमें जवानों ने आतंकवादियों को घेर लिया था जिसमें से एक आतंकी को मार गिराया है। उसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि सेना ने कुल दो आंतकियों को मारा है।

बता दें कि इधर अनंतनाग में बुधवारी से जारी ऑपरेशन के बीच आतंकियों के खिलाफ सेना ने मोर्चा संभाल रखा है। अनंतनाग के कोकरनाग में ड्रोन से जवान निगरानी कर रहे हैं। पहाड़ी इलाके में घने जंगल होने के कारण आतंकियों को छिपने में मदद मिल रही है। इसी वजह से आंतकियों को खोज पाने में मुश्किल हो रही है। आतंकी ऊंची पहाड़ी की आड़ लेकर छिपे हुए है। दहशतगर्दों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in