बस्तर में मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, एक पुलिसकर्मी की मौत

बस्तर में मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, एक पुलिसकर्मी की मौत

Published on

दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) : छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक हेड कांस्टेबल की भी जान चली गयी।
अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम को सुरक्षाकर्मियों का एक संयुक्त दल नक्सल रोधी अभियान पर था तभी नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर दक्षिण अबूझमाड़ के एक जंगल में मुठभेड़ शुरू हुई। शनिवार देर रात गोलीबारी थमने के बाद घटनास्थल से 4 नक्सलियों के शव और एके-47 राइफल तथा सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) सहित स्वचालित हथियार बरामद किए गए। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में डीआरजी के हेड कांस्टेबल सन्नू करम की भी जान चली गयी। सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को नक्सल रोधी अभियान शुरू किया गया था और इसमें नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और बस्तर जिलों की डीआरजी टीमें शामिल हुईं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को कहा कि नक्सल समस्या को खत्म करने के लिए लड़ाई जारी रहेगी। साय ने 'एक्स' पर कहा, 'नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा से लगे दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में अब तक चार नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।' मुख्यमंत्री ने मुठभेड़ में पुलिसकर्मी की मौत होने पर दुःख जताया। उन्होंने कहा, 'डीआरजी के हेड कांस्टेबल सन्नू करम मुठभेड़ में शहीद हो गए। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सुरक्षाबल नक्सलवाद के खिलाफ बहुत मजबूती से लड़ रहे हैं और जब तक यह समस्या खत्म नहीं हो जाती, तब तक लड़ाई जारी रहेगी।'

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in