नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज चुनावी रैली के लिए तमिलनाडु पहुंचे। हेलीकॉप्टर से नीलगिरी पहुंचने के बाद वहां चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों ने जांच की। चुनाव आयोग की तरफ से साफ निर्देश है कि जिस भी गाड़ी या हेलीकॉप्टर पर शक हो उसकी जांच की जाए। राहुल गांधी आज प्रचार करने के लिए वायनाड जा रहे हैं।
BIG BREAKING 🚨
BJP & its close ally Election Commission hits another low.
ECI Officials conducted a search operation in Rahul Gandhi’s chopper in Nilgiris today.
Shocking discoveries were also made during the search, as ECI found humbleness, empathy & Mohabbat Ki Dukkan in… pic.twitter.com/IElkulMOg5
— Ankit Mayank (@mr_mayank) April 15, 2024
घटना को लेकर पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर के यहां उतरने के बाद उसकी तलाशी ली। राहुल गांधी केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड जा रहे थे। जहां उनका जनसभा को संबोधित करने समेत कई चुनाव प्रचार गतिविधियों में भाग लेने का कार्यक्रम है। वह लगातार दूसरी बार वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं जहां 26 अप्रैल को मतदान होगा। बता दें कि रविवार को TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जांच की थी। इसके बाद अभिषेक ने चुनाव आयोग से इस बारे में शिकायत की थी।