आज रांची में ED की फिर छापेमारी, 7 ठिकानों पर जांच जारी

आज रांची में ED की फिर छापेमारी, 7 ठिकानों पर जांच जारी
Published on

रांची: आज ED की टीम ने रांची में फिर 7 नये ठिकाने पर छापेमारी की है। बीते दिन सोमवार को मंत्री आलमगीर आलम के PA संजीव लाल और उसके नौकर समेत कई अन्य लोगों ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। इसके बाद दूसरे दिन मंगलवार को ED की टीम एक साथ 7 नये ठिकानों पर रेड मारी है। जानकारी के मुताबिक, सिंह मोड़ के पास एक बिल्डर के साथ-साथ रांची के रातू और ITI बस स्टैंड के पास रहने वाले दो बिल्डरों के यहां छापेमारी चल रही है। दूसरी तरफ ED की टीम ने रांची के डोरंडा इलाके में रहने वाले कांट्रेक्टर राजू सिंह के ठिकानों पर छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक ठेकेदार राजू सिंह के यहां से करोड़ों नगद बरामद हुए हैं। बरामद पैसों की गिनती के लिए बैंक से नोट गिनने वाली मशीन मंगवायी गयी है।

बीते दिन छापेमारी में बरामद हुए थे 35.23 करोड़ हुए थे
बता दें कि इससे पहले सोमवार को हुई ED की रेड में 35.23 करोड़ बरामद किये गये थे। इस मामले में ईडी ने छापेमारी के बाद देर रात मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उसके नौकर को गिरफ्तार कर लिया। आज दोनों को कोर्ट में पेश कर ईडी रिमांड मांगेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in