DU छात्र संघ चुनाव के नतीजे घोषित, 3 सीटों पर ABVP की जीत, जानिए पूरी डिटेल | Sanmarg

DU छात्र संघ चुनाव के नतीजे घोषित, 3 सीटों पर ABVP की जीत, जानिए पूरी डिटेल


नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने 3 महत्वपूर्ण पदों पर जीत दर्ज की है। शनिवार (23 सितंबर) को शाम 5.30 बजे के करीब नतीजा घोषित हुआ। ABVP ने अध्यक्ष, सचिव और सह सचिव के पद पर जीत दर्ज की है। वहीं, NSUI के उम्मीदवार को उपाध्यक्ष पद पर जीत मिली है।

इतने वोटों के अंतर से मिली जीत

ABVP उम्मीदवार तुषार डेढा ने NSUI के हितेश गुलिया को 3115 वोट से हराकर अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। वहीं उपाध्यक्ष पद पर NSUI के अभी दहिया ने ABVP के सुशांत धनकर को 1829 वोटो से हराया। ABVP की अपराजिता ने सचिव पद पर NSUI की यश्न शर्मा को 12,937 वोटों से हराया। संयुक्त सचिव पद पर ABVP के सचिन बंसल को NSUI के शुभम कुमार से 9,995 वोट अधिक मिले।

52 वोटिंग सेंटर पर हुआ चुनाव

इस बार यूनिवर्सिटी के चुनाव में कुल 24 विद्यार्थी मैदान में उतरे। इनमें ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI), अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) सहित कई छात्र समूहों के उम्मीदवारों ने चुनाव में भाग लिया। इस दौरान वोटिंग के लिए 52 सेंटर बनाई गई थी। जिसमें 173 EVM मशीनें लगाई गई थी।

2019 में भी 3 सीट जीती थीं ABVP

साल 2019 में डीयू में हुए छात्र संघ चुनाव में ABVP ने चार में से तीन सीटों पर दर्ज की थी। उस समय NSUI के पास केवल सचिव का पद था।

Visited 86 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर