महाराष्ट्र के रायगढ़ में 325 करोड़ की ड्रग्स बरामद, 3 आरोपी अरेस्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

रायगढ़: ड्रग्स तस्करों का हौसला फिर से बुलंद हो रहा है। महाराष्ट्र के रायगढ़ में पुलिस ने एक मेडिसिन कंपनी से 325 करोड़ का MD ड्रग्स बरामद किया है। ये जानकारी रायगढ़ पुलिस ने दी है। रायगढ़ पुलिस के मुताबिक, कुछ दिनों पहले ही रायगढ़ जिला स्थित खोपोली में आंचल केमिकल नामक दवा कंपनी में छापेमारी की थी। इस छापेमारी में पुलिस ने 107 करोड़ का MD ड्रग्स जब्त किया साथ ही पुलिस ने 3 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया।

मेडिसिन कंपनी चला रही थी गोरखधंधा

पुलिस ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि खोपोली के ढेकू गांव में 'इंडिया इलेक्ट्रिक पोल्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी' के अंदर 'आंचल केमिकल' में एमडी ड्रग कंपनी चल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और 107 करोड़ का MD ड्रग्स के साथ 3 लोगों को पकड़ा। इसके अलावा पुलिस ने एमडी ड्रग पाउडर बनाने में इस्तेमाल होने वाले 15 लाख रुपये के कच्चे रसायन और 65 लाख रुपये की एमडी बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी भी जब्त की।

पूछताछ में चला बड़ी खेप का पता

पुलिस ने आगे बताया मामला दर्ज कर तीनों को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने 14 दिसंबर तक आरोपियों को पुलिस कस्टडी में भेजा। इसके बाद पुलिस ने कस्टडी में आरोपियों से कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कंपनी ने कुछ अन्य जगहों पर भी ड्रग्स छुपा कर रखे हैं। पुलिस ने फिर कंपनी के गोडाउन पर छापेमारी कर 174 किलो एमडी ड्रग्स बरामद किया। पुलिस के मुताबिक, बरामद किए गए ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 218 करोड़ रुपए है। वहीं पुलिस ने बताया दोनों कार्रवाई में पुलिस ने कुल 325 करोड़ का ड्रग्स अब तक जब्त किया है।

मामले में पुलिस की जांच जारी

रायगढ़ पुलिस के अधिकारी ने आगे कहा की उन्हे संदेह है कि इस गोडाउन में मिली ड्रग्स पिछले दो महीनों से वहां रखी हुई थी,आरोपी फर्जी दस्तावेज तैयार कर JNPT से विभिन्न देशों में ड्रग्स को सप्लाई करते थे। पुलिस अब ये पता कर रही है की आरोपियों ने किन-किन देशों में कितना खेप ड्रग्स सप्लाई किया है और कितने जगह ड्रग्स छुपाकर रखे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in