हिंडन एयरबेस पर ड्रोन शो का आयोजन, रक्षा मंत्री ने वायुसेना को सौंपा C-295 एयरक्राफ्ट

सी-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट
सी-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट
Published on

गाजियाबाद: भारत की स्वदेशी ड्रोन शक्ति का आज यानी सोमवार (25 सितंबर) को प्रदर्शन हो रहा है। यूपी के हिंडन में भारतीय ड्रोन संघ ने वायुसेना के साथ मिलकर 'भारत ड्रोन शक्ति 2023' का आयोजन किया है। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए हैं।

रक्षा मंत्री ने सौंपा सी-295 एयरक्राफ्ट 

रक्षा मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक औपचारिक रूप से सी-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को भी भारतीय वायु सेवा में शामिल कर लिया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने C-295 एयरक्राफ्ट की चाबी ऑफिसियल तौर पर वायुसेना प्रमुख VR चौधरी को सौंप दी है।  इससे मेक इन इंडिया मुहिम को बढ़ाने में सहयोग मिलेगा। बता दें कि कार्यक्रम में एयर फोर्स चीफ वीआर चौधरी भी शामिल हुए हैं।

स्पेन से भारत पहुंचा सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट

बुधवार (20 सितंबर) को वायुसेना का पहला सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भारत पहुंचा है। एयरबस डिफेंस एंड स्पेस से भारतीय वायुसेना के लिए सी-295 ट्रांसपोर्ट विमान खरीदा गया है। इसे गुजरात के वडोदरा वायुसेना स्टेशन पर उतारा गया था। स्पेन में इस विमान की डिलीवरी दी गई थी। इसके लिए वायुसेना के एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी स्पेन गए थे।

क्या है भारत ड्रोन शक्ति-2023 ?

इस प्रदर्शनी में केंद्र सरकार, राज्य विभागों, सार्वजनिक-निजी उद्योग, सशस्त्र बलों, अर्ध सैनिक बलों और विदेशी प्रतिनिधियों सहित करीब 5 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है। इसमें 75 से ज्यादा स्टार्टअप और कॉर्पोरेट की भागीदारी होगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in