नौसेना को सौंपे जाने से पहले ही क्रैश हुआ ‘दृष्टि 10 स्टारलाइनर’ ड्रोन

दृष्टि 10 स्टारलाइनर ड्रोन
दृष्टि 10 स्टारलाइनर ड्रोन
Published on

पोरबंदर में चल रहा था परीक्षण
नयी दिल्ली : भारतीय नौसेना के लिए तैयार किया जा रहा 'दृष्टि 10 स्टारलाइनर' ड्रोनके परीक्षण के दौरान गुजरात के पोरबंदर तट पर क्रैश हो गया।
इस ड्रोन को नौसेना को सौंपे जाने से पहले किये जाने वाले परीक्षण के तहत उड़ाया जा रहा था। 'दृष्टि 10 स्टारलाइनर' मध्यम ऊंचाई वाला लंबी क्षमता वाला ड्रोन है, जिसे अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा इजरायली डिफेंस फर्म एल्बिट सिस्टम्स के सहयोग से विकसित किया गया है। यह ड्रोन 70 फीसदी स्वदेशी है और इसकी 36 घंटे तक की उड़ान क्षमता है। यह 450 किलोग्राम तक का पेलोड ले जाने में सक्षम है और खुफिया जानकारी जुटाने में अहम भूमिका निभाता है। भारतीय नौसेना ने पहले ही 'दृष्टि 10' को अपने बेड़े में शामिल कर लिया था और यह ड्रोन सेना और नौसेना की खुफिया, निगरानी और टोही क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से खरीदा गया था। प्रत्येक दृष्टि 10 ड्रोन की कीमत लगभग 145 करोड़ रुपये है। दुर्घटना के बाद ड्रोन को बरामद कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। गौरतलब है कि चार महीने पहले एमक्यू-9बी सीगार्डियन ड्रोन भी बंगाल की खाड़ी में तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in