सिंगापुर में दिवाली का पोस्टर बना विवाद की वजह

Published on

सिंगापुर: दिवाली का त्योहार नजदीक है दीवाली पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता रहती है। इसी दौरान सिंगापुर में भी इसकी तैयारी जोरों पर हैं। सिंगापुर में दीवाली से पहले ही लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्टर में लोगों द्वारा दिवाली के बाद बड़ी मात्रा में छोड़े गए कचरे को साफ करने का अनुग्रह क‌िया गया है। त्योहारों में हर घर में साफ सफाई तो होती ही है। ऐसे में घरों से कुड़ा कचरा निकलना वाजिब है। इसी वजह से लोगों से पोस्‍टर के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है इस भारी मात्रा में एकत्रित हुए कचरे को लोग मिल कर साफ करें।

लोगों में बढ़ा उत्साह

बता दें क‌ि भारत के साथ-साथ दुनिया भर में दिवाली के प्रति लोगो में उत्सुकता दिखाई पड़ रहा है। इसी दौरान सिंगापुर में भी लोग जश्न की तैयारियों में जुट गए हैं। यहां हम जिस पोस्टर की बात कर रहे हैं उसपर दिवाली के बाद बड़ी मात्रा में छोड़े गए कचरे को साफ करने की अपील की गई है। हालांकि, इस पोस्टर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसे हटाया जा रहा है। पोस्टर को लेकर इलाके के सांसद ने कहा है कि गलतफहमी से बचने के लिए इसे हटा दिया जाएगा। गौरतलब है कि सिंगापुर में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोग रविवार को दिवाली मनाएंगे।

कहां से आया यह पोस्‍टर?

बता दें क‌ि यह बैनर माउंटबेटन रेजिडेंट्स नेटवर्क (आरएन) की ओर से लगाया है जिसमें लोगों से दिवाली समारोह के बाद सफाई करने के लिए कहा गया था। सांसद ने दी सफाई माउंटबेटन के सांसद लिम बायो चुआन ने कहा कि कूड़े विरोधी बैनर आरएन द्वारा लगाया गया है।

क्या है इस पोस्टर में?

बता दें क‌ि सिंगापुर में लगे इस पोस्टर के साथ ही एक दूसरा बैनर में लिम की तस्वीर और माउंटबेटन के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देने वाला एक संदेश है। सिंगापुर में कई नेताओं और सांसदों ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में दिवाली मनाने वाले मतदाताओं को शुभकामनाएं देने वाले बैनर लगाए हैं। मालूम हो कि भारत में इस साल दिवाली 12 नवंबर को मनाई जाएगी, लेकिन भारत के साथ ही दुनिया भर के कई देशों में पहले से ही दीपों के इस त्योहार को लेकर उत्सव का माहौल है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in