Divya Pahuja Murder Case: फोन में आपत्तिजनक फोटो…फिर मर्डर, कौन थी मॉडल दिव्या पाहुजा ?

Divya Pahuja Murder Case: फोन में आपत्तिजनक फोटो…फिर मर्डर, कौन थी मॉडल दिव्या पाहुजा ?
Published on

नई दिल्ली: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सनसनीखेज वारदात हुई। यहां एक होटल में पूर्व मॉडल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे गुरुग्राम में खौफ फैल गया है। जानकारी के अनुसार ये घटना 2 जनवरी की रात की है। कहा जा रहा है कि मॉडल दिव्या पाहूजा होटल सिटी प्वाइंट के ऑनर अभिजीत के साथ यहां आई थी। जानकारी के अनुसार अभिजीत और दिव्या दोनों दोस्त थे। बताया जा रहा है कि होटल मालिक ने अपने साथियों के साथ दिव्या की हत्या कर दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

आपत्तिजनक तस्वीर को लेकर हुआ विवाद

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल के मालिक अभिजित और उनके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को शक है कि इन लोगों ने पूर्व मॉडल की हत्या की होगी। माना जा रहा है होटल मालिक ने अपने दो साथियों की मदद से शव को ठिकाने लगा दिया गया। सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में अभिजीत सिंह और अन्य लोग कंबल में लिपटे एक शव को घसीटते हुए दिख रहे हैं। पूछताछ में अभिजीत ने पुलिस को बताया कि पाहुजा के मोबाइल में कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें थीं। अभिजीत पासवर्ड मांग रहा था और जब दिव्या ने इससे इनकार कर दिया तो उसने कथित तौर पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। आपको बताते हैं कि कौन थी दिव्या पाहूजा जिसकी चर्चा सुर्खियों में बनी है।

गैंगस्टर संदीप गोडाली की एक्स गर्लफ्रेंड थी दिव्या

बताया जाता है कि दिव्या गैंगस्टर संदीप गोडाली की पूर्व प्रेमिका थी। उसने हरियाणा के बिंदर गुर्जर के कहने पर हनी ट्रैप के जरिए होटल बुलाया जहां पुलिस के साथ मिलकर फर्जी एनकाउंटर में मार दिया था। इस घटना के बाद मुबंई पुलिस ने दिव्या को अरेस्ट कर लिया। हालांकि इस मामले की वो गवाह है। दिव्या ने 7 साल तक जेल की सजा काटी। 2023 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। पूर्व मॉडल की हत्या के मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि गैंगस्टर के साथियों ने उसे मारने की साजिश की है।

गैंगस्टर गोडाली की हत्या के मामले पर उसकी बहन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पुलिस जांच में पता चला था कि दिव्या लगातार गैंगस्टर बिंदर को गोडाली का लाइव लोकेशन शेयर कर रही थी। जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर कर दिया था।

पुलिस कर रही है जांच

माना जा रहा है कि ये पूरा मामला गैंगवॉर का लगा रहा है। गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है। जानकारी मिली है कि होटल का मालिक अभिजीत भी बिंदर गुर्जर का साथी हो सकता है। ये हत्या उसके इशारे पर किया गया होगा। अब पुलिस की जांच के बाद ही पूरी घटना की असली वजह का पता चल पाएगा। इस मामले पर गुरुग्राम पुलिस ने कहा है कि दिव्या की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in