सभी एअरलाइंस अपने फ्यूल स्विच की जांच करें

डीजीसीए के आदेश
DGCA orders
Published on

नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने आदेश दिया है कि सभी विमानन कंपनियां अपने बोइंग 787 विमानों के फ्यूल स्विच की जांच करें। यह फैसला 12 जून को अहमदाबाद विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आने के बाद लिया गया है। एएआईबी की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में एआई-171 के दोनों इंजनों के फ्यूल स्विच के ‘रन’ से ‘कटऑफ’ मोड में आने की बात कही गई है, जिसकी वजह से इतना बड़ा विमान हादसा हो गया। हालांकि, यह जांच अभी पूरी नहीं हुई है। डीजीसीए ने 21 जुलाई तक सभी विमानों की जांच पूरी कर लिए जाने का निर्देश दिया है।

फ्यूल स्विच और लॉकिंग सिस्टम सवालों के घेरे में : एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान का रखरखाव रिकॉर्ड बिल्कुल ठीक था। सभी जरूरी निरीक्षण समय पर किए गए थे और विमान के पास वैध उड़ान योग्यता प्रमाण पत्र भी थे। तभी से फ्यूल स्विच और उसके लॉकिंग सिस्टम को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि यह अचानक क्यों बंद हो गए?

कई अन्य विमान कंपनियों ने भी दिए हैं निर्देश ः अभी यह जांच होनी बाकी है कि ईंधन स्विच कैसे बंद हुआ था और क्या यह कोई दुर्घटना थी या कोई यांत्रिक या सिस्टम की खराबी थी। एजेंसियां

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in