

अंजलि भाटिया
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण ने आपात हालात पैदा कर दिए हैं। बीते कल से दिल्ली की हवा लगातार बेहद जहरीली बनी हुई है और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार चला गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, बुधवार को इंडिया गेट क्षेत्र में AQI 418 दर्ज किया गया, जबकि राजधानी के कई अन्य इलाकों में भी AQI गंभीर स्तर पर बना हुआ है। हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण यानी GRAP-4 तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।
प्रदूषण के कारण दिल्ली में घनी धुंध छाई हुई है। सुबह और रात के समय दृश्यता काफी कम हो गई है, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हुआ है। लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ, खांसी और सिरदर्द की शिकायत हो रही है। अस्पतालों में दमा और श्वसन रोगियों की संख्या बढ़ी है। डॉक्टरों ने बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।
GRAP-4 लागू होते ही राजधानी में सभी निर्माण और तोड़-फोड़ कार्यों पर रोक लगा दी गई है। खुले में कचरा जलाने और धूल फैलाने वाली गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सड़कों पर पानी के छिड़काव और यांत्रिक सफाई का काम तेज कर दिया गया है।
बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद कर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। शिक्षा विभाग के अनुसार, अगले आदेश तक ऑफलाइन पढ़ाई नहीं होगी। सरकार का कहना है कि यह कदम एहतियातन उठाया गया है।
वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पेट्रोल से चलने वाली BS-3 और डीजल से चलने वाली BS-4 गाड़ियों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। केवल एंबुलेंस, पुलिस, फायर ब्रिगेड और अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को छूट दी गई है। ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग को सड़कों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
पर्यावरण विशेषज्ञों के मुताबिक, हवा की रफ्तार बेहद कम होने, तापमान में गिरावट और स्थानीय प्रदूषण स्रोतों के कारण हालात तेजी से बिगड़े हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में हवा की गति में मामूली बढ़ोतरी से कुछ राहत मिल सकती है।
सरकार ने राजधानीवासियों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, निजी वाहनों का कम इस्तेमाल करें और प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग दें।