
नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक बड़ी ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स को चलती कार से काफी दूरी तक घसीटा गया। वह अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाले थे। इस मामले में व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।
क्या था पूरा मामला?
बता दें कि बिजेंद्र टैक्सी ड्राइवर था और घर में अकेला कमाने वाला था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार का रहने वाले टैक्सी चालक बिजेंद्र शाह के साथ डकेतों ने लूट की कोशिश की। इस दौरान व्यक्ति ने अपने साथ होने वाली लूटपाट व डकैती का विरोध किया। लेकिन उसे उसके ही वाहन के नीचे अपराधियों ने घसीट कर मार दिया। बिजेंद्र को करीब 300 मीटर तक घसीटते हुए ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। मृतक के परिवार में पत्नी और 5 बच्चे हैं। मृतक अपनी बेटी को सिविल सर्विस की परीक्षा पास करवाना चाहता था।
अपराधियों ने 200 मीटर तक घसीटा
बता दें कि यह घटना 11 अक्टूबर की रात को दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाली महिपालपुर रोड पर घटित हुई थी। जानकारी के मुताबिक मृतक बिजेंद्र ने मार्च में कार खरीदने के लिए कर्ज लिया था और आजीविका कमाने के लिए इसे किराए पर कैब के रूप में चलाता था। लुटेरों ने मंगलवार को उनकी कार छीन ली, लेकिन इसका विरोध करते समय 43 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर बिजेंद्र शाह खुद इसके नीचे आ गए। पहिये में फंसे होने के बाद अपराधियों ने करीब 200 मीटर तक घसीट कर ले गए। इस दौरान उनकी मौत हो गई।