मोदी सरकार में कर्ज वाले दिन आ गए : जयराम रमेश

घट रही लोगों की बचत
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में ‘अच्छे दिन’ नहीं, बल्कि ‘कर्ज वाले दिन’ आ गए हैं।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक खबर का हवाला देते हुए सरकार पर निशाना साधा, जिसमें कहा गया है कि लोगों की बचत घट रही है और देनदारियां बढ़ रही है। जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘देश में लोगों की बचत घट रही है, कर्ज बढ़ रहा है! इसका मतलब बड़ा स्पष्ट है कि एक तरफ महंगाई बढ़ रही है, दूसरी तरफ लोगों की आय घट रही है। नतीजतन लोग अपना गुजारा करने के लिए या तो पहले से की गयी बचत को निकलवा रहे हैं या कर्ज लेकर गुजर-बसर करने पर मजबूर हैं।’ उनके अनुसार, कुल मिला कर बात यह है कि भारत में आम लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद चिंताजनक है, लेकिन मोदी सरकार बिलकुल बेपरवाह है। रमेश ने दावा किया, ‘स्पष्ट बात है कि मोदी सरकार ने जो अच्छे दिन लाने का वादा किया था, उन अच्छे दिन के बजाय कर्ज वाले दिन आ गए हैं।’


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in