पूर्व CJI और CBI के नाम पर 3 करोड़ से ज्यादा की साइबर ठगी

फ्रॉड करने वालों ने भारत के पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और CBI और पुलिस के अधिकारियों का नाम लेकर उन्हें 'डिजिटल अरेस्ट' में डाल दिया।
पूर्व CJI और CBI के नाम पर 3 करोड़ से ज्यादा की साइबर ठगी
Published on

मुंबई : मुंबई में एक 68 साल की रिटायर्ड महिला से धोखेबाजों ने 3 करोड़ रुपये से ज़्यादा की ठगी की है। फ्रॉड करने वालों ने भारत के पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और CBI और पुलिस के अधिकारियों का नाम लेकर उन्हें 'डिजिटल अरेस्ट' में डाल दिया। पिछले 26 सालों से अंधेरी वेस्ट में रह रही पीड़िता ने बताया कि उसे पहली बार अगस्त में किसी ने पुलिस से होने का दावा करते हुए कॉल किया था। फिर उसे अलग-अलग मोबाइल नंबरों से WhatsApp पर वीडियो कॉल आने लगे।

वीडियो कॉल के दौरान, कॉलर ने दावा किया कि उसके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके एक बैंक में एक फर्जी अकाउंट खोला गया है। कॉलर ने कहा कि अकाउंट का इस्तेमाल 6 करोड़ रुपये के गैर-कानूनी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए किया गया है। जब उसने साफ किया कि उसका उस बैंक में कोई अकाउंट नहीं है, तो स्कैमर्स ने उसे एक नकली पुलिस कंप्लेंट की तस्वीरें और CBI लोगो वाले डॉक्यूमेंट्स भेजे।

उन्होंने उसके परिवार को गिरफ्तार करने की भी धमकी दी और उससे कहा कि वह इस मामले के बारे में किसी से बात न करे। स्कैमर्स ने महिला से कहा कि उसे 24 घंटे सर्विलांस पर रखा गया है और उसके केस की सुनवाई हो रही है। थोड़ी देर बाद, एक आदमी वीडियो कॉल पर आया, जिसने खुद को "जज चंद्रचूड़" बताया। महिला से पूछताछ की गई और फिर बताया गया कि उसकी बेल रिजेक्ट कर दी गई है। इसके बाद, फ्रॉड करने वाले ने उसे अपने सारे पैसे "वेरिफिकेशन" के लिए जमा करने को कहा ताकि यह साबित हो सके कि वह लीगल है।

उसे अपने म्यूचुअल फंड रिडीम करने और RTGS (रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) के ज़रिए अलग-अलग अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया। किसी भी पुलिस एक्शन के डर से, उसने फिर 3.71 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। महिला को तब एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है जब फ्रॉड करने वालों ने बाद में और पैसे मांगे। उसने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें सभी चैट लॉग, कॉल डिटेल्स, ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड और बैंक स्टेटमेंट दिए गए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in