देश में फिलहाल Corona के 4000 ये अधिक एक्टिव केस

जानें कहां मिले सबसे ज्यादा मरीज ?
देश में फिलहाल Corona के 4000 ये अधिक एक्टिव केस
Published on

नई दिल्ली - देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक्टिव कोविड-19 मामलों की संख्या करीब 4,000 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही रोजाना होने वाली मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4 लोगों की जान जा चुकी है।

दिल्ली में कितने एक्टिव केस?

स्वास्थ्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार, 2 जून 2025 तक देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3961 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 47 नए केस दिल्ली में दर्ज किए गए, जिससे राजधानी में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 483 हो गई है। वहीं, पूरे देश में सबसे ज्यादा सक्रिय कोरोना केस केरल में हैं, जहां यह आंकड़ा 1435 तक पहुंच चुका है।

किस राज्य में कितने नए केस ?

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 203 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं, जिससे एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3961 हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में जहां कोरोना के केस बढ़े हैं, उनमें आंध्र प्रदेश (7 नए केस), बिहार (3), छत्तीसगढ़ (1), दिल्ली (47), गुजरात (18), जम्मू कश्मीर (2), झारखंड (5), कर्नाटक (15), केरल (35), मध्य प्रदेश (4), महाराष्ट्र (21), ओडिशा (3), राजस्थान (7), सिक्किम (1), उत्तर प्रदेश (8) और पश्चिम बंगाल (44) शामिल हैं।

10 दिन में कोरोना केस में कितना उछाल ?

हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, 22 मई 2025 को देश में कुल 257 सक्रिय कोरोना मामले थे। हालांकि, पिछले दस दिनों में इनमें करीब 1300% की तेज़ बढ़ोतरी देखी गई है। सबसे ज्यादा केस केरल में पाए गए हैं, जहां एक्टिव मामलों की संख्या 1435 तक पहुंच गई है। इसके अलावा महाराष्ट्र में 506 और दिल्ली में 483 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in