नक्सलियों के समर्थन में खड़ी हुई माकपा, मुठभेड़ की निंदा

माकपा ने लगाए गंभीर आरोप
नक्सलियों के समर्थन में खड़ी हुई माकपा, मुठभेड़ की निंदा
Published on

नई दिल्ली : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने छत्तीसगढ़ में नामी नक्सलवादी नंबाला केशवराव सहित 27 माओवादियों की मुठभेड़ की गुरुवार को ‘कड़ी निंदा’ की। माकपा ने एक बयान में माओवादियों से बातचीत नहीं करने को लेकर गृहमंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा दिए गए बयान को फासीवादी मानसिकता का बता डाला। इतना ही नहीं, माकपा ने आरोप लगाया कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने (माओवादियों की) बातचीत की अपील को नजरअंदाज किया।

वाम दल का कहना है कि कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने सरकार से बातचीत के माओवादियों के अनुरोध पर विचार करने की अपील की है। बयान में कहा गया है, ‘माओवादी राजनीति के प्रति हमारे विरोध के बावजूद, हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वह वार्ता के लिए उनके (माओवादियों के) अनुरोध को तुरंत स्वीकार करे और सभी अर्धसैनिक अभियानों को (तबतक) रोक दे।’

नक्सल आंदोलन का शीर्ष नेता और रीढ़, भाकपा-माओवादी का महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू बुधवार को छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए 27 खूंखार नक्सलियों में शामिल था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in