केरल में फिर पैर पसार रहा है कोरोना, संक्रमितों की संख्या 1700 के पार

Published on

कोच्चि: कोरोना धीरे-धीरे फिर से पैर पसारने की कोशिश करने लगा है। केरल में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते कई दिनों से कोरोना के कारण केरल में कई संक्रमित मरीजों की मौतें भी हुई हैं। केरल में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1700 के पार हो गई है। इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए हैं।

24 घंटे में 115 नये संक्रमण के मामले 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 115 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामले 1,749 हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार सुबह 8 बजे तक देशभर से सामने आए कोरोना संक्रमण के कुल 142 मामलों में से केरल के 115 मामले शामिल हैं। केरल में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने अलर्ट जारी किया है। दिशानिर्देशों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को घर से बाहर निकलने पर फेस मास्क पहनने के लिए कहा गया है।

केंद्र सरकार ने जारी किया अलर्ट

केंद्र सरकार ने भी सोमवार(18 दिसंबर) को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से देश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और जेएन.1 वेरिएंट का पहला मामला सामने आने के बाद निगरानी बनाए रखने को कहा है। केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि आगामी त्योहारी मौसम को ध्यान में रखते हुए राज्यों को बीमारी के प्रसार के जोखिम को कम करने के लिए अपेक्षित सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय और अन्य व्यवस्थाएं करनी चाहिए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in