Corona Cases : देशभर में 2700 के पार पहुंचे एक्टिव केस

इस राज्य में सबसे ज्यादा केस
Corona Cases : देशभर में 2700 के पार पहुंचे एक्टिव केस
Published on

नई दिल्ली - भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। चीन, सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग जैसे देशों में कोविड-19 मामलों के तेजी से बढ़ने के बीच भारत में भी चिंता का माहौल बना हुआ है। इस समय देश में कोरोना वायरस के एक-दो नहीं, बल्कि चार अलग-अलग वैरिएंट सक्रिय हैं। फिलहाल देश में कुल 2,710 सक्रिय मामले हैं। बीते 24 घंटों में 511 नए केस सामने आए हैं, जबकि 255 मरीजों ने संक्रमण से उबरकर स्वास्थ्य लाभ किया है।

भारत में एक्टिव केस

अगर कोरोना से मौत की बात करें तो अब तक कुल 22 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें पिछले कुछ समय में 7 लोगों की मौत शामिल है। जनवरी से अब तक 1,710 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। देश के विभिन्न राज्यों में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। सबसे ज्यादा मामले केरल से दर्ज किए गए हैं, जहां वर्तमान में 1,147 एक्टिव केस हैं। इसके बाद महाराष्ट्र का स्थान है, जहां 424 एक्टिव केस हैं। दिल्ली में भी संक्रमण फैल रहा है और यहां एक्टिव मामलों की संख्या 294 है।

कोरोना से डरने की नहीं है जरूरत

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें राज्यों से एहतियाती कदम उठाने, भीड़भाड़ वाले आयोजनों को टालने और फेस मास्क के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने की अपील की गई है। वर्तमान में भारत में सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट JN.1 है। कोरोना की वापसी से लोगों में फिर से चिंता का माहौल बन गया है, हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in