

इंदौर : इंदौर में पुलिस ने कांग्रेस के एक पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ धन के दम पर धर्मांतरण की साजिश में शामिल होने के आरोप में मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सत्तारूढ़ भाजपा ने कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर ‘लव जिहाद’ का गिरोह चलाने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। बाणगंगा थाने के प्रभारी सियाराम गुर्जर ने बताया कि पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो अभियुक्तों -साहिल शेख और अल्ताफ शाह को प्रेम की आड़ में दो युवतियों के साथ दुष्कर्म और अन्य अपराधों के आरोपों में हाल में गिरफ्तार किया था। थाना प्रभारी के मुताबिक दोनों अभियुक्तों ने पुलिस की पूछताछ में ‘स्वीकार’ किया कि पीड़ित युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर धर्मांतरित कराने के लिए उन्हें कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने कुल 3 लाख रुपये दिए थे और यह रकम उन्होंने युवतियों पर खर्च की थी। गुर्जर ने बताया कि धन के दम पर धर्मांतरण की साजिश में शामिल होने के आरोप में कादरी के खिलाफ संबद्ध कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनकी तलाश की जा रही है। इस बीच, भाजपा की शहर इकाई के अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा,‘कादरी लव जिहाद का गिरोह चला रहे हैं। हमने पुलिस से मांग की है कि कादरी के खिलाफ दर्ज मामले की विस्तृत जांच करते हुए उन्हें एनएसए के तहत गिरफ्तार किया जाए। उनकी संपत्तियों और उनके बंदूक के लाइसेंस भी जांच की जाए।’ कादरी के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर अब तक कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।