वैभव सूर्यवंशी के कमाल को देखकर CM Nitish हुए गदगद, देंगे इनाम

वैभव ने 35 गेंदों पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया
वैभव सूर्यवंशी के कमाल को देखकर CM Nitish हुए गदगद, देंगे इनाम
Published on

पटना - राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़कर नया इतिहास रच दिया। वे अब आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड युसूफ पठान के नाम था, जिन्होंने 2010 में 37 गेंदों में शतक बनाया था।

अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान वैभव ने कई शानदार शॉट खेले, जिन्हें देखकर दर्शक और क्रिकेट एक्सपर्ट्स दंग रह गए। RR और GT के बीच हुए इस मुकाबले के बाद से क्रिकेट की दुनिया में सिर्फ वैभव की चर्चा हो रही है। उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के दम पर राजस्थान ने 210 रन का लक्ष्य केवल 25 गेंद बाकी रहते और आठ विकेट हाथ में रहते हुए हासिल कर लिया। वैभव की इस यादगार पारी से प्रभावित होकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उनकी सराहना करते हुए एक ट्वीट किया और उन्हें इनाम देने की घोषणा की।

नीतीश कुमार ने वैभव सूर्यवंशी के लिए किया ट्वीट

नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि 14 साल की उम्र में आईपीएल में शतक लगाने वाले बिहार के वैभव सूर्यवंशी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि वैभव अपनी मेहनत और प्रतिभा से भारतीय क्रिकेट की नई उम्मीद बनकर उभरे हैं, और पूरे देश को उन पर गर्व है।

नीतीश कुमार ने आगे बताया कि उन्होंने 2024 में ही वैभव और उनके पिता से मुलाकात की थी और उसी वक्त उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी। आईपीएल में वैभव के शानदार प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें फोन पर बात कर बधाई भी दी।

BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी ने भी की वैभव की तारीफ

इस बीच बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने भी वैभव सूर्यवंशी की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजस्थान और गुजरात के बीच हुए मुकाबले में वैभव ने एक बार फिर बिहार ही नहीं, पूरे देश को गर्व महसूस कराया है। उन्होंने 14 साल की उम्र में आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़कर एक बेहतरीन उपलब्धि हासिल की है।

राकेश तिवारी ने आगे कहा कि उन्होंने हमेशा से वैभव की प्रतिभा पर विश्वास किया है और मानते थे कि वह एक दिन महान क्रिकेटर बनेंगे। आज की यह पारी उसी दिशा में उनका एक और महत्वपूर्ण कदम है, और यह तो बस उनके असाधारण करियर की शुरुआत भर है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in