मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें हटाने के लिए जो भी जरूरी होगा, हम करेंगे। वहीं जांच एजेंसियों को लेकर केंद्र सरकार को चुनौती दी।
कोलकाता: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां काफी बढ़ गई है। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार (21 अगस्त) को केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। विपक्षी गठबंधन पर मुहर लगाते हुए सीएम ने कहा कि मैं INDIA के साथ हूं। पीएम पर हमला करते हुए ममता बोलीं कि मोदी जी छह महीने ही रहेंगे। उन्हें हटाने के लिए जो भी जरूरी होगा, हम करेंगे। इसके अलावा सीएम ने केंद्रीय जांच एजेंसियों पर हमला किया है।
‘जांच एजेंसियों के सामने नहीं झुकेंगे’
सीएम ने जांच एजेंसियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम केंद्रीय जांच एजेंसियों के सामने अपना सिर नहीं झुकाएंगे। नफरत की बात सीएम बोलीं कि मैं धर्म के आधार पर किसी भी तरह के बैर के खिलाफ हूं। NRC को लेकर मुख्यमंत्री बोलीं कि वह अपने राज्य में एनआरसी की इजाजत नहीं देंगी।
NRC पर बोलीं सीएम ममता
CM ममता ने कहा कि असम में कई लोगों के नाम NRC की लिस्ट में नहीं आए। हम एनआरसी के खिलाफ बंगाल में प्रदर्शन कर रहे थे और मेरे खिलाफ इसे लेकर असम में एफआईआर दाखिल की गई। उन्होंने कहा कि मैंने बंगाल में एनआरसी नहीं होने दी और ना कभी होने दूंगी।
सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली थी राहत
बता दें कि आज ही (21 अगस्त) भर्ती अनियमितता मामले में सुप्रीम कोर्ट से टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी को राहत नहीं मिली है। इससे पहले कलकत्ता हाई कोर्ट ने भी सीबीआई और ईडी की पूछताछ से अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था। हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी लेकिन याचिका पर सुनवाई से शीर्ष अदालत ने इनकार कर दिया।
कलकत्ता हाई कोर्ट ने शिक्षक भर्ती घोटाले में जांच एजेंसियों को अभिषेक के संबंध में जांच जारी रखने की इजाजत दी थी। इसके बाद वह पिछले महीने भी जांच जारी रखने के आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत गए थे। उस समय भी सुप्रीम कोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया था।