ब्रिटेन में सिगरेट पर लगेगा बैन! PM ऋषि सुनक बना रहे हैं खास प्लान | Sanmarg

ब्रिटेन में सिगरेट पर लगेगा बैन! PM ऋषि सुनक बना रहे हैं खास प्लान

ब्रिटेन: कुछ साल पहले न्यूजीलैंड में सिगरेट को लेकर बैन लगाया गया था, जिसमें 1 जनवरी, 2009 को या उसके बाद पैदा हुए किसी भी व्यक्ति को तंबाकू बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है। ब्रिटेन में भी इसी तरह की चर्चा शुरू हो चुकी है।

ब्रिटेन में सिगरेट पर लग सकता है बैन

ख़बरों के मुताबिक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हाल ही में एक योजना लाने पर विचार कर रहे हैं। इस योजना के तहत  ब्रिटेन सिगरेट पर बैन लगाने की बात कही जा रही है। ब्रिटेन की सरकार ने 2030 तक देश ‌को धूम्रपान से मुक्त रखने का लक्ष्य रखा है।

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने न्यूजीलैंड में सिगरेट को लेकर जारी कानूनों के तर्ज पर धूम्रपान के खिलाफ उपायों पर विचार कर रहे थे। ब्रिटिश सरकार के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘हम अधिक से अधिक लोगों को धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं और 2030 तक धूम्रपान मुक्त होने की अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करना चाहते हैं। यही कारण है कि हमने धूम्रपान कम करने के लिए पहले ही कदम उठाए हैं। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को सिगरेट छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

Visited 108 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply