दाऊद के भाई के ड्राइवर की हत्या के मामले में छोटा राजन बरी

अभी जेल में ही रहेगा राजन, पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के लिए काट रहा आजीवन कारावास
Chota Rajan
Chota RajanChota Rajan
Published on

मुंबई : मुंबई की एक विशेष अदालत ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के ड्राइवर/अंगरक्षक की 2011 में हुई हत्या के मामले में सोमवार को गैंगस्टर छोटा राजन को बरी कर दिया। महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत निर्दिष्ट विशेष न्यायाधीश एएम पाटिल ने राजन को बरी कर दिया। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद राजन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अदालत में पेश किया गया। अदालत ने राजन को बताया कि उसे इस मामले में बरी कर दिया गया है। अदालत ने कहा कि अगर किसी अन्य मामले में उसकी जरूरत नहीं है, तो उसे (राजन को) तुरंत रिहा किया जाए।

अभी जेल में ही रहेगा राजन

दक्षिण मुंबई में 17 मई 2011 को दो लोगों ने आरिफ अबुनाकर सैय्यद नामक व्यक्ति पर गोलियां चलाईं। सैय्यद भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल हसन शेख इब्राहिम शेख कासकर का ड्राइवर और अंगरक्षक था। पुलिस के अनुसार, हत्या राजन के इशारे पर की गई थी, जिस पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), मकोका और शस्त्र अधिनियम के तहत हत्या और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया गया था। राजन अभी जेल में ही रहेगा, क्योंकि वह पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। गैंगस्टर पर अन्य आपराधिक मामलों में भी मुकदमा चल रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in