आज शुरू होगा सबसे ऊंचा रेल पुल

चिनाब नदी पर बने इस रेल पुल का प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन करेंगे
Chinab Pul
चिनाब पुल
Published on

कौड़ी (रियासी) : रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेल पुल का शुक्रवार (6 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। श्रीनगर और कटरा के बीच दो विशेष रूप से डिजाइन की गई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। जिससे कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से ट्रेनों के माध्यम से जोड़ने की 42 साल पुरानी परियोजना पूरी हो जाएगी।

272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लाइन (यूएसबीआरएल) के आखिरी खंड में से 118 किलोमीटर लंबा काजीगुंड-बारामूला खंड अक्टूबर 2009 में चालू किया गया था, इसके बाद जून 2013 में काजीगुंड और बनिहाल के बीच 18 किलोमीटर लंबा खंड, जुलाई 2014 में उधमपुर-कटरा (25 किलोमीटर) और फरवरी में बनिहाल-संगलदान (48.1 किलोमीटर) खंड शुरू किया गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in