लंदन : ब्रिटेन की छाया विदेश मंत्री प्रीति पटेल ने रविवार को कहा कि चीन को ब्रिटेन की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा वाली सूची में ऊपर रखा जाना चाहिए। केमी बेडेनोच के नेतृत्व वाली विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी की भारतीय मूल की अग्रणी सदस्य पटेल (52) ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर चीन के साथ व्यापार संबंधों को प्राथमिकता देने के लिए लेबर पार्टी के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और उनके मंत्रिमंडल पर निशाना साधा।पटेल ने एक साक्षात्कार में कहा कि यह स्पष्ट रूप से जटिल विधान है, लेकिन चीन हमेशा इसमें ऊपर रहना चाहिए। यह सूची इस तरह से प्रस्तावित की गई है कि विदेशी शक्तियों के लिए काम करने वाले सभी लोगों को किसी भी सुरक्षा जोखिम से बचने के लिए इसका खुलासा करना चाहिए कि वे किसके लिए ‘लॉबिंग’ करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मुकाबला एक असाधारण शासन से है, जिसने एक दशक से अधिक समय से राष्ट्रीय सुरक्षा, बौद्धिक संपदा, साइबर गतिविधि और गलत सूचना के माध्यम से हमारे देश में सभी प्रकार की घुसपैठ की है। कोविड अवधि के दौरान, जासूसी, गलत सूचना, दुष्प्रचार उल्लेखनीय थे। पूर्व गृह मंत्री पटेल ने कहा कि वे चीनी वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म ‘टिकटॉक’ को लेकर ‘संशय में’ हैं और ब्रिटेन में इस पर प्रतिबंध लगाने में अमेरिका के साथ शामिल होने पर विचार करना चाहेंगी।
ब्रिटेन की राष्ट्रीय सुरक्षा को चीन से सर्वाधिक खतरा : प्रीति पटेल
Visited 5 times, 5 visit(s) today