

नई दिल्ली : सिनेमा जगत के जाने माने एक्टर और राइटर नवीन पॉलीशेट्टी का एक्सीडेंट हो गया है। इस एक्सीडेंट में उनको खाफी गंभीर चोट आई है। घटना के तुरंत बाद आस-पास के लोगों ने उन्हें अमेरिका के एक अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उनका इलाज जारी है। बताया गया है कि एक्टर जब बाइक चला रहे थे तभी उनकी बाइक फिसल गई। जब यह घटना हुई तब वह अमेरिका के डलास में थे और ड्राइव करके कहीं जा रहे थे। बता दें कि गिरने की वजह से उनके शरीर पर चोटें आई हैं। सूत्रों के मुताबिक उनके कंधे पर फ्रैक्चर हो गया है।
छिछोरे' फिल्म से पाया फेम
बता दें कि हिंदी और साऊथ के फिल्मों में काम करने वाले एक्टर नवीन पोलीशेट्टी की 2019 में आई फिल्म छिछोरे काफी हिट हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने अहम भूमिका अदा की थी. फिल्म में उन्होंने एसिड का रोल निभाया था और उनका यह किरदार लोगों को काफी पसंद आया था. बता दें कि उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर ने भूमिका निभाई थी।