Chhattisgarh : नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी, सुकमा में 16 नक्सलियों ने डाले हथियार

6 पर था 25 लाख का इनाम
Chhattisgarh : नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी, सुकमा में 16 नक्सलियों ने डाले हथियार
Published on

सुकमा - छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। नक्सलवाद का गढ़ कहे जाने वाले सुकमा में 16 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। इनमें 2 हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं। वहीं, 6 नक्सलियों पर पुलिस ने 25 लाख का इनाम घोषित किया था। इसके अलावा एक महिला और पुरुष माओवादी पर भी 8-8 लाख रुपए का इनाम रखा गया था। सुकमा में पुलिस के सामने सरेंडर करने वाले 16 माओवादियों में कई खूंखार नक्सली भी शामिल हैं, जो इलाके में कई बार बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

आत्म समर्पण नीति के तहत किया सरेंडर

बता दें कि सभी नक्सलियों ने आत्म समर्पण नीति और नियद नेल्ला नार योजना के तहत सरेंडर करने का फैसला लिया। इस दौरान एसपी किरण चव्हाण, एसएसपी उमेश गुप्ता और साआरपीएफ समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने बताया-

सुकमा जिले में पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा नक्सलवाद को खत्म करने के अभियान में जो लगातार प्रयास किया जा रहा है उससे प्रभावित होकर आज 16 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है। एसपी किरण चव्हाण के अनुसार, "प्रशासन ने इनमें से 6 नक्सलियों पर 25 लाख का इनाम घोषित किया है। इसमें बटालियन और अन्य डिवीजन जैसे उड़ीसा के नक्सलियों ने भी सरेंडर किया है। इन नक्सलियों के आत्म समर्पण के बाद एक गांव पूरी तरह से नक्सल मुक्त हो गया है, जिसे प्रशासन की तरफ से 1 करोड़ की राशि दी जाएगी।"

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in