

सन्मार्ग संवाददाता
नवी मुंबई : केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) पर औपचारिक रूप से तैनात कर दिया गया है। चरणबद्ध तरीके से किए जा रहे इस अधिस्ठापन की शुरुआत 900 कर्मियों की तैनाती से हुई है। इस तैनाती के साथ अब CISF अपने एविएशन सिक्योरिटी ग्रुप (ASG) के तहत देशभर के 71 हवाई अड्डों की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहा है।
औपचारिक अधिस्ठापन समारोह नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित किया गया, जिसमें CISF के महानिदेशक प्रवीर रंजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में अपर महानिदेशक (APS) श्रीमती बिनीता ठाकुर और कैप्टन बी.वी.जे.के. शर्मा, सीईओ, एनएमआईएएल भी शामिल हुए। इस अवसर पर कैप्टन शर्मा ने प्रतीकात्मक रूप से हवाई अड्डे की चाबियाँ श्री सुनीत शर्मा, वरिष्ठ कमांडेंट एवं एनएमआईए के मुख्य एयरोड्रोम सुरक्षा अधिकारी (CASO) को सौंपीं।
सीआईएसएफ के महानिदेशक प्रवीर रंजन ने कहा:
“सीआईएसएफ वैश्विक मानकों के अनुरूप, एनएमआईए में विमानन सुरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे बल सदस्य पहले दिन से ही एक सुरक्षित, कुशल और यात्री-अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित, सुसज्जित और तैयार हैं।”
कैप्टन बी.वी.जे.के. शर्मा, सीईओ, एनएमआईएएल ने कहा:
“हमें नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ का स्वागत करते हुए बेहद खुशी है। यह तैनाती हवाई अड्डे को यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह हमारी और सीआईएसएफ की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है—विश्वस्तरीय यात्री अनुभव के साथ-साथ सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखना।”
CISF हवाई अड्डे और उससे जुड़ी सभी सुविधाओं के लिए समग्र सुरक्षा कवच प्रदान करेगा।
स्वीकृत 1,840 कर्मियों की तुलना में प्रारंभिक तैनाती 900 कर्मियों की की गई है।
आगे चलकर, यात्री और कार्गो संचालन में वृद्धि के अनुसार कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के नवीनतम दिशानिर्देशों के अनुरूप होगी।
CISF के जवान निम्न प्रमुख जिम्मेदारियाँ निभाएंगे:
प्रवेश नियंत्रण और प्री-इम्बार्केशन सुरक्षा जांच
परिधि और हवाई क्षेत्र की सुरक्षा
कार्गो सुरक्षा
त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT)
बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS)
K9 दस्ते (डॉग स्क्वॉड)
इसके अलावा, CISF स्थानीय पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर शहर-स्तरीय सुरक्षा प्रबंधन सुनिश्चित करेगा तथा नियमित कंटिंजेंसी ड्रिल आयोजित करेगा।