600 रुपए में LPG सिलेंडर देगी केंद्र सरकार, किया बड़ा ऐलान

600 रुपए में LPG सिलेंडर देगी केंद्र सरकार, किया बड़ा ऐलान
Published on

नई दिल्ली: केंद्र सरकार नवरात्री से पहले LPG सिलेंडर उपयोगकर्ताओं को बड़ी राहत दी है। बुधवार(04 अक्टूबर) को सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ा ऐलान किया। कैबिनेट की हुई बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी राशि 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर कर दी है। यानी इन लाभार्थियों को सिलेंडर खरीदने पर अब 300 रुपए सब्सिडी के तौर पर मिलेंगे।

इस तरह मिलेगा लाभ

अभी उज्ज्वला लाभार्थियों को प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर के लिए 703 रुपये देना पड़ता है, जबकि बाजार मूल्य 903 रुपये है। केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले के बाद, उन्हें अब 603 रुपये का भुगतान करना होगा। पिछले महीने केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख LPG कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए तेल कंपनियों को 1,650 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी थी। अतिरिक्त 75 लाख उज्ज्वला कनेक्शन को मिलाकर इस योजना के तहत लाभार्थियों की कुल संख्या अब 10.35 करोड़ हो गई है।

मीटिंग में इन मुद्दों पर लगी मुहर

कैबिनेट मीटिंग में आज वन देवता के नाम पर तेलंगाना में केंद्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय खोलने को भी मंजूरी दी। ये सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी 889 करोड़ की लागत से खुलेगी। कैबिनेट ने सेंट्रल टर्मरिक बोर्ड बनाने को भी मंजूरी दी। बता दें कि पीएम मोदी ने इसका ऐलान भी तेलंगाना में किया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in