कांग्रेस शासित राज्यों में होगी जातीय गणना, CWC की बैठक में बोले राहुल गांधी | Sanmarg

कांग्रेस शासित राज्यों में होगी जातीय गणना, CWC की बैठक में बोले राहुल गांधी

नई दिल्ली: जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बड़ी बात कही। सोमवार(9 अक्टूबर) को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। मीटिंग में कांग्रेस शासित राज्यों में जातीय गणना को लेकर सहमति बनी। मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत कई कांग्रेसी नेता शामिल हुए।

कई राज्यों में हो सकती है जातीय गणना

मीटिग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमने सर्वसम्मति से सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में जातीय गणना पर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि जातीय गणना को लेकर हम राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश सहित अन्य कांग्रेस शासित राज्यों में आगे बढ़ेंगे। केंद्र की बीजेपी सरकार पर भी इसको लेकर दबाव बढ़ाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन में ज्यादातर दल जातीगत गणना के साथ हैं।

OBC के मुद्दे पर BJP पर निशाना

राहुल ने BJP पर हमला करते हुए कहा कि हमारे चार में से तीन मुख्यमंत्री अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं। वहीं बीजेपी का दस में से सिर्फ एक ही सीएम OBC से हैं। उन्होंने पीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी के लिए काम नहीं करते बल्कि ध्यान भटकाने का प्रयास करते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि जातिगत गणना साफ दिखाएगा कि देश में कितने और कौन लोग हैं। हमें यह पता लग जाएगा कि कितने लोग हैं और धन किसके हाथ में हैं। शायद इसमें हमारी भी गलती है। उन्होंने दावा किया कि जातिगत जनगणना होगी।

Visited 92 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर